Hindi News / Himachal Pradesh / Kullu Dussehra Increase In Tribute To Gods And Goddesses And Allowance Of Bajantris Cm Sukhu Announced

Kullu Dussehra: देवी-देवताओं के नजराने और बजंतरियों के भत्ते में बढ़ोतरी, CM सुक्खू ने की घोषणा

India News HP (इंडिया न्यूज),Kullu Dussehra: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा के समापन समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने देवताओं को दिए जाने वाले चढ़ावे में पांच प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की। सीएम ने बजंतरियों के भत्ते में 20 प्रतिशत तथा देवताओं के दूरी भत्ते में भी 20 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News HP (इंडिया न्यूज),Kullu Dussehra: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा के समापन समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने देवताओं को दिए जाने वाले चढ़ावे में पांच प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की। सीएम ने बजंतरियों के भत्ते में 20 प्रतिशत तथा देवताओं के दूरी भत्ते में भी 20 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की। सीएम ने कहा कि इस पर 1 करोड़ 36 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने मनाली के हरिपुर दशहरा के लिए 3 लाख रुपए देने की घोषणा की।

इससे पहले सुबह दशहरा उत्सव के सातवें दिन कुल्लू कार्निवाल का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्निवाल परेड में भारतीय और विदेशी संस्कृति के रंग देखने को मिले। कुल्लू कार्निवाल का उद्घाटन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया। कुल्लू की महिला मंडली, स्कूली बच्चे और विदेशी कलाकार रंग-बिरंगे परिधानों में जब माल रोड पर उतरे तो माहौल संगीतमय हो गया।

“खालिस्तान जिंदाबाद” गली गली गुंज रहा ये नारा, हिमाचलियों में फैली दहशत, राजनीती में आया भूचाल

Road Accident: छत्तीसगढ़ में बोलेरो और बाइक की भिड़त! मौके पर 1 युवक की मौत

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का आज लंका दहन के साथ होगा समापन

बता दें, सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का आज लंका दहन के साथ समापन हो जाएगा। सैकड़ों देवी-देवता रघुनाथ की रथ यात्रा में शामिल होंगे और लंका पर चढ़ाई कर उसका दहन करेंगे। लंकाबाकर में इस परंपरा का पालन किया जाएगा। लंका दहन के साथ दशहरा उत्सव का समापन होगा। इससे पहले शुक्रवार को उत्सव में शामिल करीब 300 देवी-देवताओं ने भगवान रघुनाथ के अस्थायी शिविर में हाजिरी लगाई। मोहल्ला के दिन रघुनाथ दरबार में स्वर्गिक नजारा देखने को मिला। बैठक के लिए मोहल्ला पहुंचे सभी देवी-देवताओं ने रघुनाथ के रजिस्टर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर कई देवी-देवताओं ने भी मुलाकात की। पूजा-अर्चना के बाद देवता अपने अस्थायी शिविरों से एक-एक कर रघुनाथ के शिविर में पहुंचे।

Bihar By-Election: जीतनराम मांझी की बहू की राजनीति में एंट्री, उपचुनाव में इस सीट से बनीं NDA कैंडिडेट

Tags:

Breaking India Newscm sukhu statementHimachal Pradesh Hindi SamacharHimachal Pradesh News in HindiIndia newsIndia News HPLatest Himachal Pradesh News in Hindilatest india newstoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue