Hindi News / Himachal Pradesh / Mandi Mosque Case Chhoti Kashi Sangharsh Samiti Took Out A Rally And Demonstrated Police Force Deployed In Full Force

छोटी काशी संघर्ष समिति ने रैली निकलकर किया प्रदर्शन, भरी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती

India News (इंडिया न्यूज), Mandi Mosque Case: हिमाचल के मंडी शहर में मंगलवार को छोटी काशी संघर्ष समिति के आह्वान पर एक बड़ा प्रदर्शन हुआ। यह प्रदर्शन खसरा संख्या 1280 को खाली करवाने के मुद्दे को लेकर किया गया। यह खसरा संख्या जेल रोड पर स्थित मस्जिद के पास है, जहां अवैध निर्माण की शिकायत की […]

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Mandi Mosque Case: हिमाचल के मंडी शहर में मंगलवार को छोटी काशी संघर्ष समिति के आह्वान पर एक बड़ा प्रदर्शन हुआ। यह प्रदर्शन खसरा संख्या 1280 को खाली करवाने के मुद्दे को लेकर किया गया। यह खसरा संख्या जेल रोड पर स्थित मस्जिद के पास है, जहां अवैध निर्माण की शिकायत की गई थी। मामले में टीसीपी कोर्ट में विचार-विमर्श चल रहा है, लेकिन समिति ने इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने निकली रैली

प्रदर्शन के दौरान, प्रदर्शनकारियों ने जोरदार नारेबाजी की और रैली निकाली। रैली में शामिल लोग खसरा संख्या 1280 को खाली कराने की मांग कर रहे थे। इस दौरान, पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए थे। शहर भर में करीब 100 से अधिक पुलिस जवान तैनात किए गए थे। इसके अलावा, खुफिया एजेंसियां भी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहीं।

“खालिस्तान जिंदाबाद” गली गली गुंज रहा ये नारा, हिमाचलियों में फैली दहशत, राजनीती में आया भूचाल

Mandi Mosque Case

Aaradhya Bachchan ने जमकर लगाए ठुमके? वीडियो की सच्चाई जान हैरान रह गए फैंस, जाहिर किया गुस्सा

मस्जिद और शहर के प्रमुख इलाकों में पुलिस निगरानी

प्रदर्शन के कारण शहर के कई प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात था। सेरी मंच, जेल रोड स्थित मस्जिद, मंगवाईं स्थित मस्जिद और शहर के अन्य प्रमुख इलाकों में पुलिस की कड़ी निगरानी थी। प्रदर्शनकारियों ने शहर के मुख्य रास्तों से रैली निकाली और अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की। मंडी प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर सभी उपाय किए थे ताकि स्थिति नियंत्रण से बाहर न हो।

प्रशासन द्वारा मामले पार कार्यवाही

पुलिस और प्रशासन द्वारा मामले को शांतिपूर्वक तरीके से निपटाने की कोशिश की गई। खसरा संख्या 1280 में मस्जिद के अवैध निर्माण के बारे में कोर्ट में सुनवाई चल रही है, और इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। समिति का कहना है कि अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि शहर में कानून का पालन हो सके।

धोखाधड़ी के बाद भाजपा नेता रचाने जा रहा था शादी, गर्लफ्रेंड ने बुलाई पुलिस और फिर….

Tags:

Himachal Pradesh News in HindiIndia newsindia news hindiLatest Himachal Pradesh News in Hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue