India News (इंडिया न्यूज), Himachal Tourism: हिमाचल प्रदेश में वेलेंटाइन डे के अवसर पर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए खास ऑफर जारी किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) और निजी होटल संचालकों ने कपल्स के लिए विशेष छूट और सुविधाओं की घोषणा की है।
Now there is no need to think about where to celebrate holidays; Discounts on everything available here in Himachal
खाने-पीने और ठहरने पर विशेष छूट
बता दें, पर्यटन निगम के होटलों, रेस्टोरेंट और कैफे में 14 फरवरी को कपल्स को खाने-पीने पर *20% छूट* दी जाएगी। वहीं, होटलों में ठहरने पर 10% अतिरिक्त छूट का लाभ मिलेगा। इससे सैलानी कम खर्च में शानदार अनुभव ले सकते हैं। लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
निजी होटल संचालकों और ट्रेवल एजेंट्स ने भी कपल्स के लिए खास पैकेज तैयार किए हैं।
– पैकेज बुकिंग पर फ्री फ्लावर रूम डेकोरेशन
– फ्री साइट सीन और पिक-एंड-ड्रॉप सुविधा
– कमरों की बुकिंग पर 30-40% छूट
– कैंडल लाइट डिनर का ऑफर
इसके अलावा, वेलेंटाइन डे के लिए शिमला, कुफरी, नारकंडा, कुल्लू-मनाली, कसौली और चायल जैसी जगहों की सबसे ज्यादा मांग है। इसके साथ-साथ बर्फबारी के कारण अटल टनल रोहतांग, नारकंडा और किन्नौर के सांगला जैसे स्थानों पर भी पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचेंगे। रिकॉर्ड के हिसाब से हर साल वेलेंटाइन डे के मौके पर बड़ी संख्या में कपल्स हिमाचल आते हैं। इस बार होटल कारोबारियों को उम्मीद है कि पर्यटन उद्योग को इससे नई ऊर्जा मिलेगी। प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर होटल और ट्रेवल एजेंसियां खास तैयारियों में जुटी हैं।