India News(इंडिया न्यूज)Himachal News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हीटर से करंट लगने से होमगार्ड की मौत हो गई है। होमगार्ड जवान का शव कमरे में पड़ा मिला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
होमगार्ड की मौत हीटर से करंट..
Himachal News
मृतक थाना विजिलेंस में तैनात था। मृतक की पहचान रविंद्र के रूप में हुई है। जो कुमारसैन शिमला का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलते ही थाना न्यू शिमला की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। शुरुआती जांच में पुलिस का मानना है कि होमगार्ड की मौत हीटर से करंट लगने से हुई है। पुलिस ने तुरंत फोरेंसिक टीम को बुलाया, जिसने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के जरिए साक्ष्य जुटाए।
शव का पोस्टमार्टम..
पुलिस के मुताबिक पता लगाया जा रहा है कि घटना के वक्त कर्मचारी ड्यूटी पर था या नहीं। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। वहीं शिमला में केस दर्ज कर लिया गया है साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है।
IPL 2025 में ICC ने किया खिलाड़ियों सजा देने का प्रबंध, जरा सी चूक टीम को कर सकती ट्रॉफी से कोसों दूर
कुंभ के साथ प्रयागराज के इन मंदिरों का करें दर्शन, वरना.. अधूरा रह जाएगा स्नान और पंचकोसी परिक्रमा