Hindi News / Himachal Pradesh / People Of Rural Areas Of Himachal Pradesh Will Have To Pay Water Bills Cm Imposed A Ban

हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों नहीं देने होंगे पानी के बिल, सीएम ने लगाई रोक..

India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के लिए राहत भरी खबर है प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिल वसूलने पर फिलहाल रोक लगा दी है। इसको लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने निर्देश जारी कर दिए हैं।प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रो 100 रुपए पानी के कनेक्शन पर हर […]

BY: Deepika Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के लिए राहत भरी खबर है प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिल वसूलने पर फिलहाल रोक लगा दी है। इसको लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने निर्देश जारी कर दिए हैं।प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रो 100 रुपए पानी के कनेक्शन पर हर माह लेने का फैसला लिया था लेकिन अब इस पर रोक लगा दी है।
मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिलों को लेने का फैसला लिया था लेकिन इसको लेकर मुख्यमंत्री ने फीडबैक लिया है और लोग भी ग्रामीण क्षेत्रों में पानी पर पैसे न वसूलने की मांग कर रहे थे जिसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि फिलहाल ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से पानी के बिल नहीं वसूले जाएंगे।

वही रजनी पाटिल के हिमाचल दौरे को लेकर नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस अलकामन द्वारा रजनी पाटिल को हिमाचल का प्रभारी बनाया गया है रजनी पाटिल पहले भी हिमाचल की प्रभारी रह चुकी है और वह हिमाचल की परिस्थितियों से भली भांति परिचित है और उनका अब दो दिन का हिमाचल का दौरा है शुक्रवार को शिमला आ रही है और यहां पर मंत्री विधायको मुख्यमंत्री सहित कांग्रेस नेताओं और पूर्व अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे और फीडबैक लेंगे साथ ही नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर भी चर्चा करेंगे।

“खालिस्तान जिंदाबाद” गली गली गुंज रहा ये नारा, हिमाचलियों में फैली दहशत, राजनीती में आया भूचाल

himachal news

नेताप्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर भी उन्होंने निशान साधा और कहा कि नेता प्रतिपक्ष एक जिम्मेवार व्यक्ति हैं यदि किन्हीं मसलों पर कोई गलतियां होती है तो उन्हें सरकार को पत्र लिखकर बात करनी चाहिए ना कि मीडिया में सनसनी फैलाने का प्रयास करना चाहिए यदि किन्ही फसलों में या नीतियों में कोई संशोधन होना है तो वह मुख्यमंत्री से बात करें और अपना सुझाव दें प्रदेश हित में विपक्ष और सत्ता पक्ष को मिलकर काम करना चाहिए उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के पास मुद्दों की कमी है उन्हें गंभीर मुद्दों पर ही अपनी बात रखनी चाहिए।

MP Bribe Case: 45 हजार के साथ जेब गर्म की तैयारी में थे अधिकारी बाबू! तभी हो गई पुलिस की एंट्री और फिर…

 

Tags:

himachal news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue