Hindi News / Himachal Pradesh / Purchase Of Milk Increased By 50 Thousand Liters In Milk Fed

HP Milkfed: मिल्क फेड में 50 हजार लीटर दूध की खरीद बढ़ी

India News HP (इंडिया न्यूज़),HP Milkfed: हिमाचल में दूध के दामो में बढ़ोतरी के बाद राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड (मिल्क फेड) की रोजाना दूध की खरीदारी में 50 हजार लीटर का इजाफा हुआ है। बता दें कि इस साल अभी तक 13.20 रुपये प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ोतरी के बाद प्रदेश से […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News HP (इंडिया न्यूज़),HP Milkfed: हिमाचल में दूध के दामो में बढ़ोतरी के बाद राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड (मिल्क फेड) की रोजाना दूध की खरीदारी में 50 हजार लीटर का इजाफा हुआ है। बता दें कि इस साल अभी तक 13.20 रुपये प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ोतरी के बाद प्रदेश से बड़ी मात्रा में दूध मिल्क फेड के नजदीक आ रहा है। हिमाचल के 11 डेयरी संयंत्रों में दूध की खरीद सामान्य से बहुत अधिक हो गई है, जिससे पशुपालकों लाभ दिख रहा है।

20 हजार लीटर की बढ़ोतरी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दूध के रेट बढ़ने के बाद पशुपालक अब अन्य जगहों पर भटकने के वजह मिल्कफेड को ही प्राथमिकता के आधार पर दूध बिक्री कर रहे हैं। मंडी जिले के चक्कर स्थित मिल्क फेड डेयरी प्लांट में दूध की खरीद में 20 हजार लीटर की बढ़ोतरी पाई गई है। दरअसल यहां औसतन 50 हजार लीटर दूध रोज खरीदा जाता था, लेकिन अब 70 हजार लीटर डेली पहुंच गया है। हिमाचल में मिल्क फेड पहले 1.40 लाख लीटर दूध डेली खरीदता था, वही यह आंकड़ा अब 1.90 लाख लीटर पहुंच गया है।

अटल टनल में कपडे उतारकर युवकों ने की ऐसी हरकत, सोशल मीडिया पर मचा बवाल, वीडियो देख आप की भी निकलेगी गालियां

भैंस का दूध भी 55 रुपये प्रति लीटर

आपको बता दें कि मिल्क फेड के अनुसार, रेट बढ़ने के बाद दूध की खरीदारी में अधिक बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश में 1 जनवरी 2024 से दूध के रेट में 6 रुपये और 1 अप्रैल 2024 से 7.20 रुपये की बढ़े है।कुल मिलाकर 13.20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। दिसंबर जानकारी के लिए बता दें कि 2023 में गाय के दूध की कीमत प्रति लीटर 31.80 रुपये थी, जो की अब 45 रुपये हो गई है। भैंस का दूध भी 55 रुपये प्रति लीटर तक चला गया है।

Tags:

Breaking India NewsIndia newslatest india newstoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue