Hindi News / Himachal Pradesh / Shimla News The Fault Is Not In The Evm Machine But In Rahul Gandhi Tandons Statement In The Bjp Organisational Festival Meeting Held In Shimla

खराबी EVM मशीन में नहीं, राहुल गांधी में है…शिमला में हुई BJP संगठन पर्व बैठक में टंडन का बयान

India News (इंडिया न्यूज़),Shimla News: हिमाचल के शिमला में फिर एक बार राजनीति नेताओं के बीच घमासान शुरू हो गया है। भाजपा ने शिमला में प्रदेश स्तरीय संगठन पर्व बैठक का आयोजन किया, जिसमें पार्टी के प्रमुख नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने की, जबकि प्रदेश […]

BY: Poonam Rajput • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Shimla News: हिमाचल के शिमला में फिर एक बार राजनीति नेताओं के बीच घमासान शुरू हो गया है। भाजपा ने शिमला में प्रदेश स्तरीय संगठन पर्व बैठक का आयोजन किया, जिसमें पार्टी के प्रमुख नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने की, जबकि प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, सह प्रभारी संजय टंडन, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। इस बैठक में पार्टी के 17 जिला अध्यक्ष, 74 मंडल अध्यक्ष और अन्य नेताओं ने भाग लिया।

ईवीएम पर उठाए गए

बैठक में भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के ईवीएम पर उठाए गए सवालों का जोरदार पलटवार किया। टंडन ने कहा कि खराबी ईवीएम में नहीं, बल्कि राहुल गांधी के नेतृत्व में है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ईवीएम के कारण नहीं, बल्कि राहुल गांधी के नेतृत्व की खराब रणनीति के कारण हार का सामना करना पड़ा। टंडन ने खरगे को सलाह दी कि वह ईवीएम को नहीं, बल्कि राहुल गांधी को बदलें और उनकी जगह किसी और को नेतृत्व में लाने पर विचार करें।

“खालिस्तान जिंदाबाद” गली गली गुंज रहा ये नारा, हिमाचलियों में फैली दहशत, राजनीती में आया भूचाल

Shimla News

जालोर जिले में दिल दहला देने वाला हादसा! स्कूल की दिवार गिरने से 3 मजदूरों की मौत; कई घायल

कांग्रेस के हार का मुख्य कारण राहुल गांधी- टंडन

टंडन ने कहा कि ईवीएम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “एनर्जी, विकास और मेहनत” के रूप में परिभाषित किया जा सकता है, और कांग्रेस के हार का मुख्य कारण राहुल गांधी का “बेकार मैनेजमेंट” है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस का जनाधार तेजी से घट रहा है, जैसे कि झारखंड में भाजपा से पीछे होने और महाराष्ट्र में कांग्रेस की बुरी हार से साफ हो गया है।

संभल में 4 जनाजे उठने के बाद आज मस्जिद से उठी ऐसी आवाज, अब बदल जाएगा सबकुछ, क्या होगा CM Yogi के ‘सिंघमों’ का रिएक्शन?

संजय टंडन ने कांग्रेस नेताओं के हताशा और झल्लाहट का कारण भी समझाया, और आरोप लगाया कि कांग्रेस को न तो ईवीएम, न न्यायपालिका, न चुनाव आयोग और न ही ईडी-सीबीआई चाहिए। उन्होंने खरगे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस हर चुनावी राज्य में हाशिए पर चली गई है, और महाराष्ट्र में भाजपा समर्थित महायुति सरकार ने प्रचंड जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस को केवल 16 सीटें ही मिल पाई।

जैव विविधता और इकोसिस्टम के लिए एक बड़ा कदम, बांधवगढ़ में लाए जाएंगे 50 बायसन

Tags:

Bjp meeting shimlaBreaking India Newshimachal bjpHimachal Pradesh News in Hindihp politicsIndia newsindianewsLatest Himachal Pradesh News in Hindishimla newstandon newsTodays India News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue