Hindi News / Himachal Pradesh / The Wedding Party Arrived But Neither The House Nor The Bride Was Found This Is The Case Here

बरात तो पहुंची पर न घर मिला न दुल्हन, यहां का है मामला

India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh: जिला ऊना के हरोली क्षेत्र से सिंगा गांव में मंगलवार को 1 बेहद अजीबो गरीब मामला सामने निकलकर आया। यहां सुबह के समय कुटलैहड़ विस क्षेत्र के नारी गांव से बरात गाड़ियों में सवार होकर पहुंची। इस दौरान सिंगा के ग्रामीण भी बरात आती देख सोच में पड़ गए। सभी […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh: जिला ऊना के हरोली क्षेत्र से सिंगा गांव में मंगलवार को 1 बेहद अजीबो गरीब मामला सामने निकलकर आया। यहां सुबह के समय कुटलैहड़ विस क्षेत्र के नारी गांव से बरात गाड़ियों में सवार होकर पहुंची। इस दौरान सिंगा के ग्रामीण भी बरात आती देख सोच में पड़ गए।

सभी के होश उड़ गए

आपको बता दें कि ग्रामीणों ने दूल्हा पक्ष से पूछा कि आपको कहां जाना है। इस पर बारातियों ने भी पूछा कि यहां शादी वाला घर कौन सा है। इस पर सिंगा के ग्रामीणों ने बताया कि यहां तो कोई शादी नहीं है। यह सुनकर दूल्हा पक्ष के लोग विश्वास नहीं कर पाए। उन्होंने दूल्हन की फोटो दिखाई तो ग्रामीणों ने साफ कहा कि यह लड़की तो हमारे गांव की नहीं है। यह सुनकर सभी के होश उड़ गए।

बारातियों को  शक हुआ

वहीं, शादी की बिचौलिया नारी गांव की महिला मनु पत्नी राजीव भी गाड़ी से उतरी और तेवर दिखाते हुए बताया कि शादी इसी गांव में है। मैं लड़की के घर का पता करके आती हूं। यह बहाना बनाकर महिला अपने पति के साथ गाड़ी में सवार होकर वहां से चली गई। जब महिला कुछ देर कर न आई तो ग्रामीणों के साथ बारातियों को भी शक हुआ।

Tags:

himachal pradesh
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue