Hindi News / Himachal Pradesh / Theog Drinking Water Scam Suspended Engineers Contractors To Be Named In Fir

ठियोग पेयजल घोटाला, FIR में नामजद होंगे निलंबित इंजीनियर, ठेकेदार

India News (इंडिया न्यूज),Theog Water Supply Scam:ठियोग विधानसभा क्षेत्र में टैंकरों से पानी की आपूर्ति में हुए करोड़ों के गड़बड़झाले में दर्ज FIR  में निलंबित इंजीनियर और ठेकेदार नामजद होंगे। विजिलेंस पूर्व में की गई जांच को आगे बढ़ाते हुए FIR में इनके नामों को शामिल कर रही है। गड़बड़झाले में किस इंजीनियर और ठेकेदार […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
India News (इंडिया न्यूज),Theog Water Supply Scam:ठियोग विधानसभा क्षेत्र में टैंकरों से पानी की आपूर्ति में हुए करोड़ों के गड़बड़झाले में दर्ज FIR  में निलंबित इंजीनियर और ठेकेदार नामजद होंगे। विजिलेंस पूर्व में की गई जांच को आगे बढ़ाते हुए FIR में इनके नामों को शामिल कर रही है। गड़बड़झाले में किस इंजीनियर और ठेकेदार का कितना रोल रहा है। इसे भी FIR  में दर्शाया जा रहा है। विजिलेंस का बड़ा दावा है कि 1 महीने के अंदर आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में पेश की जाएगी। विजिलेंस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ हो रही है। किसी भी हिमाचल से बाहर न जाने के लिए कहा गया है।

90 लोगों को बयान दर्ज किए गए हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विजिलेंस ने प्रारंभिक जांच को आधार बनाते हुए यह केस दर्ज किया है। विजिलेंस ब्यूरो की प्रारंभिक जांच में ही इंजीनियरों और ठेकेदारों की लापरवाही सामने निकलकर आई है। जल शक्ति विभाग के निलंबित इंजीनियरों, ठेकेदारों और लोगों के बयान आपस में मेल भी नहीं खा रहे हैं। यह भी पता चला है कि जल शक्ति विभाग की तरफ से जारी किए गए टेंडर की शर्तों के मुताबिक कार्य नहीं हुआ है। शर्तों के मुताबिक ठियोग के लेलू पुल के पास से स्वच्छ पानी की सप्लाई की जानी थी, लेकिन जांच में सामने आया है कि ठेकेदार ने इस स्थान से टैंकरों और पिकअप में पानी भरा ही नहीं। टैंकर और पिकअप के चालकों ने नालों से पानी भरकर लोगों पिलाया है। इस मामले में 90 लोगों को बयान दर्ज किए गए हैं।

Tags:

Theog Water Supply Scam
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue