Hindi News / Himachal Pradesh / This Is What Happened To Ssb Jawan Dharam Singh In Joginder Nagar Family And Villagers Protested

जोगिंदर नगर में SSB जवान धर्म सिंह के साथ हुआ ये हाल! परिवार और ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

India News (इंडिया न्यूज), Himachal News: जोगिंदर नगर के चल्हारग गांव के धर्म सिंह जो एस एस बी में उतर प्रदेश के पलिया के समीप कार्यरत हैं के साथ लूट के उद्देश्य से हुई वारदात और उनके गुम होने के मामले को लेकर आज चल्हारग पंचायत के सैकड़ों लोगों व उनके कई रिश्तेदारों ने जिला […]

BY: Deepika Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Himachal News: जोगिंदर नगर के चल्हारग गांव के धर्म सिंह जो एस एस बी में उतर प्रदेश के पलिया के समीप कार्यरत हैं के साथ लूट के उद्देश्य से हुई वारदात और उनके गुम होने के मामले को लेकर आज चल्हारग पंचायत के सैकड़ों लोगों व उनके कई रिश्तेदारों ने जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज के नेतृत्व में एस डी एम कार्यालय के बाहर और थाने के बाहर प्रदर्शन किया । साथ ही  संबंधित अधिकारियों से मुलाकात की।

इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कुशाल भारद्वाज ने केंद्रीय गृहमंत्री, उतर प्रदेश पुलिस तथा एसएसबी के अधिकारियों से उन्हें ढूंढने के लिए त्वरित कार्यवाही की मांग की। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा प्रदेश पुलिस डीजीपी से इस संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री व वहां के पुलिस महानिदेशक से इस संबंध में बात करने तथा धर्मसिंह को सकुशल ढूंढने की मांग की। उन्होंने जोगिंदर नगर थाना के पुलिस अधिकारियों से भी मांग की कि उनकी धर्म सिंह के मोबाइल की लोकेशन ट्रैक कर उसकी पूरी डिटेल परिजनों और उतर प्रदेश पुलिस को सौंपी जाए। इस पर पुलिस थाना जोगिंदर नगर के थाना प्रभारी ने भी सूचित किया कि मोबाइल लोकेशन निकाल ली है और सीडीआर निकालने के लिए भी आज ही थाने से लिख कर भेज दी है।

“खालिस्तान जिंदाबाद” गली गली गुंज रहा ये नारा, हिमाचलियों में फैली दहशत, राजनीती में आया भूचाल

shimla news

करम सिंह ने बताया कि बाद में मोबाइल लोकेशन के आधार पर धर्म सिंह जी भी मिल गए तथा वे अब अपनी यूनिट में पहुंच गए हैं। धर्म सिंह एक महीने की छुट्टी काटकर 31 दिसंबर को घर से वापस गए थे। यूपी में उनको किसी ने कोई नशीला पदार्थ सूंघा कर या खिलाकर उनका बैग और एक मोबाइल आदि छीन लिया। दूसरा मोबाइल जो उनकी जेब में था उससे उनकी परिजनों से कल ही वीडियो कॉल पर बात हुई तो वे लगभग बेसुधी की हालत में किसी सुनसान जगह पर थे और उन्होंने बताया कि मुझे भी नहीं पता कि मैं कहां हूं। उसके बाद कल रात से ही उनका फोन बंद आ रहा था। इससे यही अंदेशा है कि लूट के उद्देश्य से ही उनके साथ यह सब घटित हुआ है।उनके मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों को और प्रदर्शन में शामिल सभी लोगों को बड़ा सकून मिला। कुशाल भारद्वाज ने इसके लिए सबको बधाई दी तथा त्वरित कार्यवाही करने के लिए जोगिंदर नगर पुलिस का भी धन्यवाद किया।

करोड़पति शेख को उंगलियों पर नचाती है ये हसीना, बच्चे को बना डाला सोना तोलने की मशीन? मागें सुनकर बैठ जाएगा आम इंसान का दिल

 

Tags:

shimla news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue