Hindi News / Himachal Pradesh / Video Of Assault On A Hawker In Shimla Goes Viral Know Whole Matter

Shimla News: शिमला में फेरीवाले से हुई मारपीट Video वायरल, जानें क्या है पूरा मामला

India News(इंडिया न्यूज़) Shimla News: संजौली मस्जिद और प्रवासी लोगों को लेकर चल रहे विवाद के बीच एक रेहड़ी-पटरी वाले की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने मामला संज्ञान में आने के बाद जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में मामला धामी इलाके का बताया जा रहा है। क्या […]

BY: Deepika Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज़) Shimla News: संजौली मस्जिद और प्रवासी लोगों को लेकर चल रहे विवाद के बीच एक रेहड़ी-पटरी वाले की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने मामला संज्ञान में आने के बाद जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में मामला धामी इलाके का बताया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला

“खालिस्तान जिंदाबाद” गली गली गुंज रहा ये नारा, हिमाचलियों में फैली दहशत, राजनीती में आया भूचाल

Shimla News

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बालूगंज मामले की जांच के लिए पहुंचे और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर साक्ष्य जुटाए। हालांकि अभी तक मामले को लेकर कोई शिकायत न मिलने के कारण पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज नहीं किया है। वायरल हो रहे वीडियो में एक स्थानीय व्यक्ति रेहड़ी-पटरी वाले की पिटाई करता हुआ नजर आ रहा है। इतना ही नहीं मारपीट के बाद स्थानीय व्यक्ति रेहड़ी वाले को मुर्गे की तरह खड़ा भी कर रहा है।

इसके साथ ही वह वीडियो में रेहड़ी वाले को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। करीब 1 मिनट 19 सेकेंड के वीडियो में रेहड़ी लगाने वाला युवक बाइक पर सवार होकर शिमला से सटे धामी इलाके में सामान बेचने गया था। उसकी बाइक के पीछे एक बैग भी रखा हुआ है। इसी दौरान एक स्थानीय व्यक्ति रेहड़ी वाले को रोकता है और पहले उसे कई थप्पड़ मारता है। इस दौरान रेहड़ी वाला खुद को समझाने की कोशिश करता है, लेकिन कोई उसकी बात नहीं सुनता।

इस दौरान स्थानीय व्यक्ति तलवार निकालने की बात करते हुए अभद्र भाषा का भी प्रयोग कर रहा है। उधर, मामले को लेकर एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने कहा कि यह आपराधिक मामला है। किसी को इस तरह पीटा नहीं जा सकता। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला उनके संज्ञान में आया। पुलिस शिकायतकर्ता और मारपीट करने वाले की तलाश कर रही है।

Tags:

India News(इंडिया न्यूज)shimla news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue