Hindi News / Himachal Pradesh / Waiting For Jobs Increased Recruitment For 1423 Posts Of 80 Post Codes Stuck

नाैकरी के लिए बढ़ा इंतजार, 80 पोस्ट कोड के 1,423 पदों की भर्ती अटकी

India News (इंडिया न्यूज),HPRCA: पूर्व में विज्ञापित 80 पोस्ट कोड की भर्तियों को लेकर सरकार निर्णय नहीं कर पाई है। 80 पोस्ट कोड के तहत 1,423 पद अलग-अलग विभागों, बोर्ड और निगमों में भरे जाने हैं। राज्य चयन आयोग हमीरपुर की ओर से डेढ़ माह पूर्व सरकार से पत्राचार किया गया कि आखिर किस तरह से […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
India News (इंडिया न्यूज),HPRCA: पूर्व में विज्ञापित 80 पोस्ट कोड की भर्तियों को लेकर सरकार निर्णय नहीं कर पाई है। 80 पोस्ट कोड के तहत 1,423 पद अलग-अलग विभागों, बोर्ड और निगमों में भरे जाने हैं। राज्य चयन आयोग हमीरपुर की ओर से डेढ़ माह पूर्व सरकार से पत्राचार किया गया कि आखिर किस तरह से भर्तियों को आगे बढ़ाया जाना है। आयोग की ओर अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 2 साल की राहत देने की सिफारिश भी की है। हालांकि, सरकार की ओर से आयोग को कोई जवाब अथवा निर्देश नहीं मिला है।

कोई राहत नहीं मिली

आपको बता दें कि ऐसे में 2  सालों से इन भर्तियों का इंतजार करने वाले बेरोजगारों को कोई राहत नहीं मिली है। दिसंबर 2022 में पेपरलीक मामला सामने आने के बाद आयोग के निलंबित होने के बाद ये भर्तियां अटकी हुई हैं। अब सरकार की ओर से राज्य चयन आयोग का गठन किया है, ऐसे में राज्य चयन आयोग ही भर्ती प्रक्रिया को पूरा करेगा। आयोग में अब तमाम भर्तियां कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के जरिये होंगी। आयोग की ओर से सरकार से इस विषय पर पत्राचार किया गया था कि इन भर्तियों को किस तरह से आयोजित करना है।

प्रक्रिया ऑनलाइन होगी

आपको बता दें कि विज्ञापन के बाद आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को ही सीबीटी में मौका दिया जाएगा अथवा नए सिरे से आवेदन लिए जाएंगे। इसके सहित अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 2 साल की छूट सहित अन्य सिफारिश सरकार को की गई है। आयोग में सिंगल विंडो सिस्टम पर कार्य चल रहा है। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के सचिव विक्रम महाजन ने बताया कि सरकार से भर्तियों के सिलसिले में पत्राचार किया गया है। सरकार के निर्देशों पर आगामी कार्य होगा। आयोग में सिंगल विंडो सिस्टम भी बहुत जल्द ही शुरू होगा। भर्तियों में आवेदन से लेकर परीक्षा तक की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

Tags:

HPRCA
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue