Hindi News / Live Update / India News Manch Agriculture And Animal Husbandry Today In India

India News Manch Agriculture and Animal Husbandry Today in India पीएम ग्रामीण स्तर पर रोजगार सृजन करने के लिए काम कर रहे हैं : रूपाला

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: India News Manch Agriculture and Animal Husbandry Today in India : दिल्ली के इम्पीरियल होटल में इंडिया न्यूज मंच पर आज देश के सभी मुद्दों को उठाया जा रहा है। पहला सेशन कितने रण में है हिन्दुस्तान से आरम्भ किया गया। इसके बाद इंडिया न्यूज मंच पर मत्स्य पालन एवं पशुपालन […]

BY: Sameer Saini • UPDATED :
ADVERTISEMENT

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

India News Manch Agriculture and Animal Husbandry Today in India : दिल्ली के इम्पीरियल होटल में इंडिया न्यूज मंच पर आज देश के सभी मुद्दों को उठाया जा रहा है। पहला सेशन कितने रण में है हिन्दुस्तान से आरम्भ किया गया। इसके बाद इंडिया न्यूज मंच पर मत्स्य पालन एवं पशुपालन मंत्री पुरूषोतम रूपाना ने भी अपने विचार रखे।

India News Manch Agriculture and Animal Husbandry Today in India पीएम ग्रामीण स्तर पर रोजगार सृजन करने के लिए काम कर रहे हैं : रूपाला

India News Manch Agriculture and Animal Husbandry Today in India

किसानों को समृद्ध बनाने के लिए अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं लान्च 

इस दौरान रूपाला ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना पीएम ने देखा और इसी वजह से वह किसानों को समृद्ध बनाने के लिए अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं को लांच किया है। पीएम का मानना है कि यदि गांव समृद्ध होंगे तो किसाना समृद्ध होंगे। मैं गुजरात की बात करता हूं अमूल प्रोजक्ट से 125 करोड़ रुपए गांव तक जाते हैं। इससे किसानों को फायदा पहुंच रहा है। किसानों को जागरूक करने के लिए गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेष और मध्य प्रदेश आदि प्रदेशों में अधिकारियों के साथ सेमीनार और अभियान चलाया, जिससे किसान काफी जागरूक हुए। (India News Manch Agriculture and Animal Husbandry Today in India)

रूपाला ने कहा कि पीएम ग्रामीण स्तर पर रोजगार सृजन करने के लिए काम कर रहे हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ग्रामीण लोगों का पलायन से रोकने के लिए सरकार गांव में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। इनमें पशुपालन, मछली पालन, मुर्गा फार्म और बकरी पालन के जरिए भी लोगों की आमदनी बढ़ रही है। पशु से दूध उत्पादन में दुनिया में नंबर वन हैं। हमारे पास बढ़िया किस्म के गाय और भैंस हैं।

दूध की क्वालिटी दुनिया में सबसे अच्छी है। पशुपालन के क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को रोजगार मिल रहा है। छोटे किसानों की लागत खेती करने में अधिक आती है। इसे कम करने के लिए बड़े किसानों के साथ साझेदारी कर लागत को कम किया जा रहा है। एमएसपी की सिफारिश स्वामीनाथन ने की थी जिसे मोदी सरकार ने पूरी की और लागत पर 50 प्रतिशत मुनाफा देने का काम किसानों को किया गया। पीएम से अधिक किसानों का हितैषी कोई नही है। जनता सब देख रही है विपक्ष नौटंकी कर रहा है। संसद को विपक्ष चलने नहीं दे रहा है। (India News Manch Agriculture and Animal Husbandry Today in India)

Watch Live Event Here 

https://youtu.be/64S09_rsHBA

India News Manch Agriculture and Animal Husbandry Today in India

Also Read : India News Manch Vijay Diwas Ranbankure 50 साल पहले बांग्लादेश में भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को धूल चटाई

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

agricultureIndia news manchKisan andolan

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT