Hindi News / Indianews / Deoria Murder Case Cm Yogi Strict In Deoria Murder Case15 Suspended Including Sdm Co For Negligence

Deoria Murder Case: देवरिया हत्याकांड में सीएम योगी सख्त, लापरवाही पर एसडीएम, सीओ सहित 15 सस्पेंड

India News (इंडिया न्यूज़), Deoria Murder Case:  देवरिया के फतेहपुर गांव में जमीन विवाद में हुई सात लोगों की हत्या की घटना के बाद सीएम योगी ने सख्ती दिखाते हुए लापरवाही बरतने वाले पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों पर एक्शन लिया है। सीएम योगी ने प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर स्थानीय एसडीएम, सीओ समेत 15 लोगों […]

BY: Nikita Sareen • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Deoria Murder Case:  देवरिया के फतेहपुर गांव में जमीन विवाद में हुई सात लोगों की हत्या की घटना के बाद सीएम योगी ने सख्ती दिखाते हुए लापरवाही बरतने वाले पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों पर एक्शन लिया है। सीएम योगी ने प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर स्थानीय एसडीएम, सीओ समेत 15 लोगों को सस्पेंड कर दिया है। चार पूर्व एसडीएम के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी शुरू होगी। सीएम योगी ने कहा है कि दोषी कोई भी हो, सब पर एक्शन होगा, कोई भी बचने नहीं पाएगा।

  • प्राइमरी रिपोर्ट आने के बाद लिया एक्शन
  • डिपार्टमेंटल जांच भी होगी

अफसरों पर कार्रवाई के निर्देश

सीएम योगी ने इस पूरे मामले की जांच करायी थी। जांच के बाद सीएम को जो प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी गई है उसमें पाया गया कि मृतक सत्य प्रकाश दुबे ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा के संबंध में आईजीआरएस के अंतर्गत अनेक शिकायतें मुख्यमंत्री संदर्भ के रूप में ऑनलाइन पुलिस व राजस्व विभाग को भेजी थी, लेकिन दोनों ही विभागों ने समस्या का गंभीरता से संज्ञान लेकर समाधान नहीं कराया, जो बाद में एक बड़ी घटना की वजह बनी। इसलिए, इस पूरी प्रक्रिया में लापरवाही के दोषी पाए गए अफसरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

बार बार हार कर बौखला गए राहुल गांधी, अपनी ही पार्टी में ढूंढ निकाले चोर? कही ऐसी बात, लाल हो जाएंगी सोनिया गांधी की आंखें

Deoria Murder Case

सीएम ने इन्हें किया सस्पेंड

रूद्रपुर के मौजूदा एसडीएम योगेश कुमार गौड, सीओ जिलाजीत, तहसीलदार केशव कुमार, यहां के तत्कालीन तहसीलदार रामाश्रय (इस समय बलरामपुर में तैनाती) को सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं। राजस्व निरीक्षक विशाल नाथ यादव, लेखपाल राजनंदनी यादव, अखिलेश, एसएचओ नवीन कुमार सिंह, एसआई जय प्रकाश दुबे, हेड कॉन्स्टेबल राजेश प्रताप सिंह, कॉन्स्टेबल अवनीश चौहान के भी निलंबन के साथ विभागीय कार्यवाही शुरू की जाएगी। आईजीआरएस के पुराने संदर्भों में लापरवाही बरतने के लिए, पूर्व एसएचओ सुनील कुमार, कांस्टेबल कैलाश पटेल, राम प्रताप कन्नौजिया, सुभाष यादव को भी निलंबित कर दिया गया है।

इन पर होगा विभागीय एक्शन

योगी ने तत्कालीन सीओ रुद्रपुर दिनेश कुमार सिंह यादव, पूर्व एसडीएम राम विलास, ओम प्रकाश, ध्रुव शुक्ला एवं संजीव कुमार उपाध्याय व रिटायर्ड तहसीलदार वंशराज राम एवं रिटायर्ड राजस्व निरीक्षक रामानन्द पाल के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं। निलंबित चल रहे तहसीलदार अभय राज को अतिरिक्त आरोप पत्र भी जारी किया जाएगा।

Also Read:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue