Hindi News / Indianews / G20 Summit Pm Modi Will Start His First Visit To Bali Tomorrow G20 Summit Will Give New Strength To Relations With Indonesia

G20 Summit: पीएम मोदी कल शुरू करेंगे पहली बाली यात्रा, जी20 शिखर सम्मेलन से इंडोनेशिया के संग संबंधों को मिलेगी नई शक्ति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाली में 17वें जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 14 नवंबर से 16 नवंबर तक इंडोनेशिया का दौरा करेंगे। भारतीय राजदूत ने कहा पीएम की इस यात्रा से बाली ही नहीं इंडोनेशिया के साथ भारत के संबंधों को नई ताकत मिलेगी इंडोनेशिया और खासकर बाली में रहने वाले भारतीय समुदाय में इसको लेकर खास उत्साह है पीएम […]

BY: Divya Gautam • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाली में 17वें जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 14 नवंबर से 16 नवंबर तक इंडोनेशिया का दौरा करेंगे। भारतीय राजदूत ने कहा पीएम की इस यात्रा से बाली ही नहीं इंडोनेशिया के साथ भारत के संबंधों को नई ताकत मिलेगी इंडोनेशिया और खासकर बाली में रहने वाले भारतीय समुदाय में इसको लेकर खास उत्साह है पीएम मोदी भारतीय समुदाय के लोगों को सम्बोधित भी करेंगे।

पीएम मोदी पहला बाली दौरा

इंडोनेशिया में भारतीय राजदूत मनोज कुमार भारती ने कहा जी-20 में इंडोनेशिया की अध्यक्षता को भारत ने पूरा समर्थन दिया है वैश्विक चुनौतियों का समाधान निकालने के लिए भारत हमेशा से सक्रिय सहयोग देता रहा है गणेशा के बाद जब जी-20 की अध्यक्षता भारत के पास आएगी तो वसुधैव कुटुंबकम की भावना के साथ हम आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे जी-20 में भारत की अध्यक्षता के लिए बीते दिनों जब नया लोगो लॉन्च किया गया तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे अच्छे ढंग से स्पष्ट भी किया और कहा कि अब फर्स्ट वर्ल्ड और थर्ड वर्ल्ड की नहीं बल्कि वन वर्ल्ड यानी एक दुनिया की सोच के साथ बात करने का वक्त है।

बार बार हार कर बौखला गए राहुल गांधी, अपनी ही पार्टी में ढूंढ निकाले चोर? कही ऐसी बात, लाल हो जाएंगी सोनिया गांधी की आंखें

दोनों ही देश दुनिया के बड़े लोकतंत्र है और तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था भी

भारतीय राजदूत मनोज का कहना है की भारत का एक करीबी सहयोगी है इंडोनेशिया दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा बड़ी आबादी वाला देश है तो इंडोनेशिया चौथा सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश दोनों ही देश दुनिया के बड़े लोकतंत्र है और तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था भी ऐसे में आपसी सहयोग की दोनों के बीच बहुत संभावनाएं हैं इंडोनेशिया के लिए भारत कोयले और पाम ऑइल का सबसे बड़ा खरीददार है भारत के लिए भी फार्मसॉफ्टवेयर समेत कई क्षेत्र में कारोबार की बड़ी संभावनाएं हैं।

भारत और इंडोनेशिया रक्षा क्षेत्र में भी सहयोग कर रहे हैं खासतौर पर ट्रेनिंग के लिए दोनों के बीच एक्सचेंज कार्यक्रम हैं हिन्द प्रशांत रणनीति को लेकर भी दोनों मुल्क आपस में क़ई मुद्दों पर संवाद और बातचीत करते रहते हैं।

Tags:

G20G20 SummitIndonesiaNarendra ModiPM Modiइंडोनेशियानरेंद्र मोदीपीएम मोदी

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue