Hindi News / Indianews / Ganpath In Indias Best Dancer Ganpath Team Will Grace The Grand Finale With A Spectacular Entry Tiger And Kriti Will Have A Spectacular Entry

Ganpath in India's Best Dancer: धांसू एंट्री से ग्रैंड फिनाले की शोभा बढ़ाएंगे 'गणपत' टीम, टाइगर और कृति की होगी धमाकेदार एंट्री

India News (इंडिया न्यूज़), Ganpath in India’s Best Dancer: ‘गणपत’ स्टार टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 3’ के ग्रैंड फिनाले की शोभा बढ़ाते नजर आएंगे। इस फिनाले में गोविंदा भी शामिल होंगे। ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 3’ की ट्रॉफी किसे मिलेगी ये आज फिनाले में पता चल जाएगा। India Best […]

BY: Itvnetwork Team • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Ganpath in India’s Best Dancer: ‘गणपत’ स्टार टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 3’ के ग्रैंड फिनाले की शोभा बढ़ाते नजर आएंगे। इस फिनाले में गोविंदा भी शामिल होंगे। ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 3’ की ट्रॉफी किसे मिलेगी ये आज फिनाले में पता चल जाएगा।

India Best Dancer 3 के फाइनल राउंड में पांच फाइनलिस्ट ने अपनी जगह बनाई है। फिनाले 30 सितंबर शनिवार को रात 8 बजे सोनी टीवी देखने को मिलने वाला है। ‘गणपत’ की स्टार कास्ट डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 3’ में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

बार बार हार कर बौखला गए राहुल गांधी, अपनी ही पार्टी में ढूंढ निकाले चोर? कही ऐसी बात, लाल हो जाएंगी सोनिया गांधी की आंखें

Ganpath in India’s Best Dancer

ग्रैंड फिनाले में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के अलावा बॉलीवुड के डांसिंग स्टार गोविंदा भी फिनाले में नजर आने वाले हैं। ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 3’ के ग्रैंड फिनाले में कृति सेनन, टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ एक्टर गोविंदा को भी हुक स्टेप करते देखाने को मिलने वाला है। शो में बहुत धमाचौकड़ी होने वाली है।

‘गणपत’ की स्टार कास्ट मचाएंगे डबल धमाल

‘इंडियाज बेस्ट डांसर 3’ के फिनाले में आपको पांच फाइनलिस्ट की पावर-पैक परफॉर्मेंस के साथ-साथ धमाकेदार एंटरटेनमेंट भी देखने को मिलने वाला है। इस शो में फाइनलिस्ट को सपोर्ट करने बॉलीवुड स्टार एंट्री लेंगे। बी-टाउन के ‘हीरो नंबर 1’ – गोविंदा और फिल्म ‘गणपथ’ की स्टार कास्ट टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन फिनाले नंबर 1 में एंटरटेनमेंट का मजा डबल करने वाले हैं। टॉप 5 फाइनलिस्ट ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 3’ की ट्रॉफी जीतने के लिए एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देंगे।

‘झूमे जो पठान’ और ‘व्हाट झुमका’ पर झूमेंगे डांसर्स

‘इंडियाज बेस्ट डांसर 3’ का 30 सितंबर शनिवार को रात 8 बजे सोनी टीवी पर फिनाले देखने को मिलने वाला है। ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 3’ में टॉप 5 कंटस्टेंट के रूप में आप अनिकेत चौहान, अंजलि ममगई, समर्पण लामा, विपुल खंडपाल और शिवांशु सोनी के बीच में टक्कर देखने वाले हैं। शो में फाइनलिस्ट ‘झूमे जो पठान’ और ‘व्हाट झुमका’ जैसे गानों पर डांस करते दिखाई देंगे। बता दें कि शो की शुरुआत 8 अप्रैल 2023 को हुई थी। ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 2’ की विजेता सौम्या कांबले थी। अब इस सीजन के विनर का इंतजार है।

ये भी पढ़े:

Tags:

India News (इंडिया न्यूज़)indianews.inकृति सेननगणपतगोविंदाटाइगर श्रॉफ

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue