Hindi News / Indianews / High Alert Issued In The State After Atiq Ahmeds Murder Police Commissioners Convoy On Patrol

अतीक अहमद की हत्या के बाद प्रदेश में जारी हाई अलर्ट, गश्त पर ज़िलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर का काफिला

Atiq Ahmad Shot Dead: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हमलावरों ने पुलिस की मौजूदगी में प्वाइंट ब्लैंक रेंज से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। दोनों भाईयों की हत्या के बाद पूरे राज्य में हाई […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Atiq Ahmad Shot Dead: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हमलावरों ने पुलिस की मौजूदगी में प्वाइंट ब्लैंक रेंज से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। दोनों भाईयों की हत्या के बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी है। सभी ज़िलों में सीआरपीसी की धारा-144 लागू कर दी गई है।

हत्या के बाद प्रदेश में जारी हाई अलर्ट 

प्रयागराज में जहां कल अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस इलाके में ज़िलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर का काफिला गश्त कर रहा है। अतीक और अशरफ की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। देर रात से पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है।

लंदन से अपने दोस्त से मिलने भारत आई लड़की, लड़के ने होटल बुक कर पहले किया रेप फिर लिफ्ट में…., सुन कांप जाएगी रूह

Atiq Ahmad Shot Dead

अतीक की हत्या के बाद दफन हो जाएंगे कई राज?

बता दें कि माफिया अतीक अहमद के कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की अगुवाई में छापेमारी की गई। इस दौरान नकदी, जेवरात और कई बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज बरामद किए गए थे। बता दें कि इन छापों से अलग-अलग शहरों में मौजूद कई बड़े और नामी चेहरों के लिंक भी सामने आए थे। हालांकि दोनों माफिया ब्रदर्स की हत्या के बाद ये सारे राज अब हमेशा के लिए राज ही रह जाएंगे।

मीडिया से बातचीत के दौरान हुई हत्या

बता दें कि अतीक अहमद उसके भाई अशरफ की शनिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या शनिवार रात करीब 11 बजे हुई है। उस वक्त पुलिस दोनों को मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर जा रही थी। वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। हमालवरों ने अचानक से गोली तानकर कई राउंड फायरिंग की। ये पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई है।

Also Read: माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद पत्नी शाइस्ता परवीन कर सकती है सरेंडर, आया बड़ा अपडेट

Also Read: “तुझको कितनों का लहू चाहिए…”, अतीक की हत्या को लेकर ओवैसी का शायराना अंदाज में सरकार पर हमला

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue