इंडिया न्यूज, वाशिंगटन:
Hurricane in America : अमेरिका के कई इलाकों में तूफान से भारी तबाही देखने को मिल रही है। वहीं यह भी खबरें सामने आ रही हैं कि अभी तक 50 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। इसी तूफान के कारण अमेरिका के केंटकी में इमरजेंसी लागू कर दी गई है। तूफान के कारण कई इमारतें ढह गई। वहीं 100 से ज्यादा लोगों की फसे होने की भी आंशका जताई जा रही है।
Hurricane in America
बता दें कि अमेरिका के राज्य केंटकी में शनिवार को तूफान आ गए जिसने भारी तबाही मचा दी। राज्य के मेफील्ड समेत कई इलाकों में तूफान के कारण अभी तक 50 लोगों के मारे जाने की खबर है। इस त्रास्दी में मेफील्ड इलाके में मोमबत्ती के कारखाने को भारी नुकसान पहुंचा है।
केंटकी में तूफान को देखते हुए यहां के गवर्नर एंडी बेशियर ने आपातकाल की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू टीमें इलाके में मौजूद हैं और राहत व बचाव का काम लगातार जारी है।
क्रेगहेड काउंटी के न्यायाधीश मार्विन डे ने बताया कि उत्तरी आर्कन्सास के मोनेट मोनोर इलाके में बवंडर उठने के बाद इतनी तबाही मची है। वहीं मौके पर पुलिस एवं दमकलकर्मी मदद के लिए इलाके में पहुंच चुके हैं। कोलिन्सविले, इलिनोइस में बड़े पैमाने पर हताहत होने की आशंका जताई जा रही है।
एक अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में एक फैक्टरी की इमारत ढह गई। इमारत ढहने के समय रात की पाली में काम कर रहे 100 से अधिक लोगों के उसमें होने की आशंका है। वहीं, आॅगस्टा, मिसौरी के पास के क्षेत्र में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिससे काफी नुकसान हुआ है।
Also Read : Politics Prashant Kishor बीजेपी को हराने के लिए एक चेहरा व एक विचार जरूरी