Hindi News / Indianews / Kick The F Door Down Kamala Harris Used Rude Language At The Leadership Summit India News512439

Kamala Harris: 'किक द F****** डोर डाउन', कमला हैरिस ने किया लीडरशिप समिट में असभ्य भाषा का इस्तेमाल -India News

India News (इंडिया न्यूज), Kamala Harris: अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने सोमवार (13 मई) को वार्षिक एशियन पैसिफिक अमेरिकन इंस्टीट्यूट फॉर कांग्रेसनल स्टडीज लेजिस्लेटिव लीडरशिप समिट में बोलते हुए F*** शब्द का इस्तेमाल किया। जिमी ओ. यांग द्वारा संचालित कार्यक्रम को व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर लाइव-स्ट्रीम किया गया था। इस दौरान कमला हैरिस ने […]

BY: Raunak Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Kamala Harris: अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने सोमवार (13 मई) को वार्षिक एशियन पैसिफिक अमेरिकन इंस्टीट्यूट फॉर कांग्रेसनल स्टडीज लेजिस्लेटिव लीडरशिप समिट में बोलते हुए F*** शब्द का इस्तेमाल किया। जिमी ओ. यांग द्वारा संचालित कार्यक्रम को व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर लाइव-स्ट्रीम किया गया था। इस दौरान कमला हैरिस ने अमेरिका में अल्पसंख्यकों को अपने लिए कैसे वकालत करनी चाहिए। इस बारे में बात करते हुए कहा कि हमें यह जानना होगा कि कभी-कभी लोग आपके लिए दरवाजा खोलेंगे और उसे खुला छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि कभी-कभी वे ऐसा नहीं करते हैं और तब आपको किक द F****** डोर डाउन पड़ता है। हालांकि उन्होंने तुरंत कहा कि माफ़ करें मेरी भाषा, जबकि दर्शक हँस पड़े।

कमला हैरिस ने की असभ्य भाषा का प्रयोग

बता दें कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बयान मॉडरेटर यांग ने तब उत्तर दिया कि हमें उस कहावत के साथ टी-शर्ट बनानी है, किक द F****** डोर डाउन” और दर्शक और अधिक हँसे। इस कार्यक्रम के दौरान हैरिस ने अपनी मां के बलिदान और संकल्प की भी सराहना की। जो 1950 के दशक में भारत से अमेरिका आई थीं, उस समय जब बहुत सारे भारतीय-अमेरिकी वहां नहीं थे। हैरिस ने कहा कि मेरी मां ने मुझे और मेरी बहन को बहुत सारी सलाह दी। एक बात जो उन्होंने मुझसे कही जिसका गहरा प्रभाव पड़ा, वह यह है कि उन्होंने कहा कि कमला, तुम कई चीजें करने वाली पहली महिला हो सकती हो। सुनिश्चित करो कि तुम आखिरी नहीं हो।

Sheila Dikshit के वो पांच सबसे बड़े काम जिसे आज भी दिल्ली की जनता करती है याद, बनाया एक अनोखा रिकॉर्ड

Kamala Harris

US-China: अमेरिका-चीन में फिर बढ़ी तल्खी, जो बाइडेन ने इन चीनी समानों पर लगाया अमेरिकी टैरिफ -India News

सोशल मीडिया पर आ रहे प्रतिक्रिया

बता दें कि अमेरिकी राजनीति में और यहां तक कि अमेरिकी राष्ट्रपतियों द्वारा भी आम तौर पर सार्वजनिक रूप से इस्तेमाल की जाने वाली ऐसी भाषा के उदाहरणों के साथ, लोग इससे बहुत आश्चर्यचकित नहीं हैं। कमला हैरिस के बयान के एक वीडियो क्लिप पर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। एक यूजर ने लिखा कि हां, उसने एफ**के शब्द कहा। ओह, क्या किंवदंती है। दूसरे यूजर ने लिखा कि कमला बहुत कड़ी मेहनत करती है। एक अन्य यूजर ने कहा कि कैलिफ़ोर्निया में जब भी वह मतपत्र पर थीं, मैंने उन्हें वोट दिया।

Plane Fight: उड़ते विमान में भिड़े यात्री, एसी को लेकर हुई आपस में मारपीट -India News

Tags:

india news hindiindia news latestindianewsKamala HarrisWhite Houseइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue