Saudia Airlines Emergency Landing: कोलकाता एयरपोर्ट पर सउदी एयरलाइंस की एक कार्गो विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग की है। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार पायलट ने हवा में फ्लाइट की विंड शील्ड टूटने की जानकारी दी थी। जिसके बाद तुरंत फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। शनिवार, 15 अप्रैल को दोपहर 12 बजकर 02 मिनट पर विमान रनवे पर सुरक्षित उतार लिया गया है।
एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लैंडिंग से पहले सभी जरूरी इंतजाम कर लिए गए थे। इस दौरान एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित कर दी गई थी। विमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद में एयरपोर्ट से फुल इमरजेंसी को हटा दिया गया है।
Saudia Airlines Emergency Landing
बता दें कि हाल ही में अबू धाबी जाने वाली एतिहाद एयरवेज प्लाइट उड़ान में तकनीकी खराबी के चलते बैंगलोर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टेक-ऑफ के तुरंत बाद वापस लौट आई थी। एयरलाइन ने जानकारी दी थी कि बेंगलुरु हवाईअड्डे पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग हो गई। एयरलाइन ने बताया था कि बेंगलुरु हवाईअड्डे पर विमान की सामान्य लैंडिंग के बाद विमान का निरीक्षण किया गया। जिसके बाद फ्लाइट अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई।
Also Read: ‘अगर मैं चोर हूं तो दुनिया में ईमानदार कोई नहीं’, सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी पर किया वार