Hindi News / Indianews / Sharad Pawar Sidelines Nephew Ajit Supriya Sule Said He Has A Big Responsibility

भतीजे अजित को शरद पवार ने किया साइडलाइन, सुप्रिया सुले ने कहा- 'उनके पास बड़ी जिम्मेदारी…'

India News (इंडिया न्यूज़), Rifts In NCP, नई दिल्ली: NCR सुप्रीमो शरद पवार ने पार्टी के 25वें स्थापना दिवस पर एक बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा किया है। शरद पवार ने पार्टी में दो कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति करने की घोषणा की है। एक का नाम प्रफुल्ल पटेल है। तो दूसरी उनकी बेटी सुप्रिया सुले […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Rifts In NCP, नई दिल्ली: NCR सुप्रीमो शरद पवार ने पार्टी के 25वें स्थापना दिवस पर एक बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा किया है। शरद पवार ने पार्टी में दो कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति करने की घोषणा की है। एक का नाम प्रफुल्ल पटेल है। तो दूसरी उनकी बेटी सुप्रिया सुले हैं। शरद पवार के इस निर्णय के बाद शरद पवार के भतीजे अजित पवार के राजनीतिक भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे थे। अजित को साइडलाइन किए जाने की अटकलों ने अब एक बार फिर से जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। जिस पर सुप्रिया सुले की माने तो अजित पवार को पार्टी ने साइडलाइन नहीं किया है। बल्कि उनके पास काफी बड़ी जिम्मेदारी हैं।

सुप्रिया सुले ने उन सभी अटकलों को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा जा रहा था कि पार्टी में उनका कद बढ़ने से उनके चचेरे भाई व पार्टी नेता अजित पवार असहज महसूस कर रहे हैं। PTI से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “यह सही नहीं है कि अजित पवार को किराने कर दिया गया है। वे नेता प्रतिपक्ष हैं, जो मुख्यमंत्री के बराबर का पद है।” उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर वह शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल को करेंगी। वहीं राज्य स्तर पर जयंत पाटिल, अजित पवार और छगन भुजबल को रिपोर्ट करेंगी।

लंदन से अपने दोस्त से मिलने भारत आई लड़की, लड़के ने होटल बुक कर पहले किया रेप फिर लिफ्ट में…., सुन कांप जाएगी रूह

Rifts In NCP

“गौरवान्वित महसूस करती हूं कि मैं शरद पवार की बेटी”

बता दें कि शरद पवार ने सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को शनिवार, 10 जून को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया था। जिसके बाद NCP प्रमुख पर वंशवाद की राजनीति बढ़ाने के आरोप लगे थे। सुप्रिया सुले रविवार को पुणे में थी, इसे लेकर भी चर्चा की गई। समाचार एंजेसी PTI के मुताबिक, सुप्रिया ने कहा, “हां, यहां वंशवाद की राजनीति है और मैं इस बात गौरवान्वित महसूस करती हूं कि मैं शरद पवार और प्रतिभा पवार की बेटी हूं।” सुप्रिया सुले ने आगे कहा, “जो मेरी ओर अपनी उंगली दिखाते हैं उन्हें समझना चाहिए कि बाकी उंगलियां उन्हीं की ओर इशारा करती हैं। लोगों को बोलने दें।” इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा, “राकांपा ऐसी पार्टी है जो लोकतंत्र में भरोसा करती है यह कॉरपोरेट कार्यालय की तरह नहीं है।”

अजित पवार ने भी इन खबरों को किया था खारिज

वहीं इसके पहले अजित पवार ने भी इन सभी खबरों को खारिज कर दिया कि प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने व उन्हें कोई भी भूमिका नहीं दिए जाने से वह नाखुश हैं। पीटीआई ने अजित के हवाले से  लिखा, “कुछ मीडिया चैनल ने ऐसी खबरें चलाईं कि अजित पवार को कोई जिम्मेदारी नहीं मिली। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मेरे पास महाराष्ट्र में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी है।” अजित पवार ने आगे कहा कि वह स्वेच्छा से राज्य की राजनीति में सक्रिय हैं।

Also Read: अमित शाह ने कांग्रेस और DMK को बताया ‘2G, 3G, 4G पार्टियां’, कहा- “सत्ता का ले रहे आनंद”

Tags:

ajit pawarIndia newsncpSharad Pawarsupriya suleअजित पवारशरद पवारसुप्रिया सुले

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue