संबंधित खबरें
बुराड़ी इलाके में अचानक गिरा मकान, मलबे में दबे कई लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सॉरी पापा वह चाहती है कि मैं मर जाऊं…, पत्नी की टॉरचर से तंग आकर पति ने किया आत्महत्या,सुसाइड नोट देख फट जाएगा कलेजा
वॉक-इन इंटरव्यू के लिए कई किलो मीटर तक लाइन में लगे 3,000 इंजीनियर, वायरल हुआ वीडियो, लोगों ने कहा-नौकरी का बाजार बेरहम
भारत के इस गांव में जहरीले सांपों के साथ रहते हैं लोग, होता से मौत से खिलवाड़, फिर भी अपने बच्चों की तरह रखते हैं खयाल
'सनातन' टिप्पणी मामले में उदयनिधि स्टालिन को सुप्रीम कोर्ट से राहत
'गंगा में डुबकी लगाने से नहीं खत्म होगी गरीबी', मल्लिकार्जुन खरगे के बिगड़े बोल, इन लोगों को बता डाला 'देशद्रोही'
नई दिल्ली। हनुमान जयंती 2022 के अवसर पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को अनुपम उपहार देने जा रहे हैं। इस दौरान वे शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के मोरबी में भगवान हनुमान (108 ft lord Hanuman statue in Gujarat) की 108 फीट की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
108 ft lord Hanuman statue in Gujarat: भारत में अमृतसर के रामतीर्थ में हनुमान जी की 24.5 मीटर ऊंची प्रतिमा है। यानी यह करीब 80 फीट ऊंची है। ऐसे ही मध्यप्रदेश के छिंदवाडा के सिमरिया कलां में हनुमान जी की 101 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित है। प्रधान मंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार हनुमानजी4धाम परियोजना के तहत देश भर में चार दिशाओं में स्थापित की जा रही चार मूर्तियों में से यह दूसरी प्रतिमा होगी।
इसे पश्चिम में मोरबी में परम पूज्य बापू केशवानंद जी के आश्रम में स्थापित किया गया है। श्रृंखला की पहली प्रतिमा उत्तर में हिमाचल प्रदेश के शिमला में 2010 में स्थापित की गई थी। दक्षिण में रामेश्वरम में तीसरी प्रतिमा पर काम शुरू हो गया है।
भारत में अमृतसर के रामतीर्थ में हनुमान जी की 24.5 मीटर ऊंची प्रतिमा है। यानी यह करीब 80 फीट ऊंची है। ऐसे ही मध्यप्रदेश के छिंदवाडा के सिमरिया कलां में हनुमान जी की 101 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित है। वहीं महाराष्ट्र के नंदुरा में श्रीराम भक्त हनुमान की 105 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित है।
नई दिल्ली के करोल बाग के हनुमान जी की प्रतिमा की ऊंचाई 108 फीट है। शिमला के जाखू स्थित हनुमान जी की प्रतिमा की ऊंचाई 108 फीट है।
108 ft lord Hanuman statue in Gujarat: पहली मूर्ति शिमला के जाखू में स्थापित की गई और तीसरी रामेश्वरम में बनाई जा रही है। हनुमानजी4धाम परियोजना के तहत देश भर में चार दिशाओं में स्थापित की जा रही चार मूर्तियों में से यह दूसरी प्रतिमा होगी।
कर्नाटका में श्री हनुमत जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन किया गया है। ट्रस्ट हनुमान जी की जन्म स्थली किष्किंधा के पंपापुर में बजरंगबली की 215 मीटर ऊंची प्रतिमा स्थापित करने की तैयारी में जुटा है।
बता दें कि अयोध्या में भगवान श्री राम की 251 मीटर ऊंची प्रतिमा पर काम चल रहा है। ऐसे में 1200 करोड़ की लागत से अंजना गिरी पर्वत में हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की जाएगी। यह प्रमिता श्रीराम से छोटी रखी जाएगी। इसके साथ ही यहां एक भव्य मंदिर का भी निर्माण किया जाएगा।
Also Read: ऐसे करें श्री अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन एप्लाई
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.