Hindi News / Indianews / 11 Year Old Boy Raised Provocative Slogan In

केरल में 11 साल के बच्चे ने लगाए भड़काऊ नारे, पुलिस ने पिता को लिया हिरासत में

इंडिया न्यूज, कोच्चि: केरल में शनिवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के जुलूस में एक 11 साल के बच्चे ने भड़काऊ नारे लगाए जिसके बाद पुलिस ने बच्चे के पिता को हिरासत में ले लिया है। मामले में अभी तक 20 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस ने कहा है कि “विवाद के […]

BY: India News Desk • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, कोच्चि:
केरल में शनिवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के जुलूस में एक 11 साल के बच्चे ने भड़काऊ नारे लगाए जिसके बाद पुलिस ने बच्चे के पिता को हिरासत में ले लिया है। मामले में अभी तक 20 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस ने कहा है कि “विवाद के बाद लड़के का परिवार केरल के कोच्चि में छिप गया था।”

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दर्ज किया मामला

घटना बीती 21 मई की है। जब PFI की रैली के दौरान एक व्यक्ति के कंधे पर बैठा 11 साल का लड़का हिंदुओं और ईसाइयों के खिलाफ कथित रूप से भड़काऊ नारे लगा रहा था। घटना का वीडियो वायरल हो गया। मामले के टूल पकड़ने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। आरोपियों की पकड़ करने के लिए जगह जगह छापेमारी जारी थी।

भारत ने तैयार किया ‘मौत का सौदागर’, खतरे में आ गई आधी दुनिया, छूटते ही तबाह हो जाएगा चीन-पाकिस्तान

कोच्चि से पिता को किया गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी के अनुसार “विवाद के बाद लड़के का परिवार केरल के कोच्चि में छिप गया था। रैली के दो दिन बाद पुलिस ने लड़के का पता लगा लिया था। उसके पिता को शनिवार को अलाप्पुझा स्थित घर लौटते समय हिरासत में ले लिया गया।” मामले में केरल सरकार बाल कल्याण समिति को लड़के से जुड़ी एक रिपोर्ट दाखिल कर सकती है।

वहीं लड़के के पिता ने दावा किया है कि “उन्होंने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) और नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान भी यही नारे लगाए थे। हमारी मंशा किसी भी धर्म को निशाना बनाने की नहीं थी। यह हमारी पार्टी की गतिविधि का हिस्सा है।”

बाल कल्याण अधिकारी देंगे बच्चे को परामर्श

लड़के के पिता ने आगे कहा कि “जब मैं NRC के विरोध में आयोजित कार्यक्रम में गया था तब इसे सुना था। यह नारा केवल संघ परिवार के खिलाफ है, न कि हिंदुओं या ईसाइयों के खिलाफ। यह नारा NRC और CAA के विरोध प्रदर्शन के दौरान भी लगाया गया था।” मट्टनचेरी के सहायक पुलिस आयुक्त वीजी रवींद्रनाथ ने बताया है कि “बाल कल्याण अधिकारियों को उस बच्चे को परामर्श देने के लिए कहा गया है, जिसने कथित नफरत भरे नारे लगाए थे।”

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़ें : बेरोजगारों की बनेंगे आवाज, जल्द शुरू करेंगे देशव्यापी अभियान

ये भी पढ़ें : महाराणा प्रताप सेना ने किया अजमेर की ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह के हिंदू मंदिर होने का दावा, राष्ट्रपति को पत्र लिख की पुरातत्व सर्वेक्षण की मांग

ये भी पढ़ें : ज्ञानवापी मामले में नई याचिका पर फास्ट ट्रैक कोर्ट इस तारीख को करेगा सुनवाई

Connect With Us:-  Twitter Facebook

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue