संबंधित खबरें
बुराड़ी इलाके में अचानक गिरा मकान, मलबे में दबे कई लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सॉरी पापा वह चाहती है कि मैं मर जाऊं…, पत्नी की टॉरचर से तंग आकर पति ने किया आत्महत्या,सुसाइड नोट देख फट जाएगा कलेजा
वॉक-इन इंटरव्यू के लिए कई किलो मीटर तक लाइन में लगे 3,000 इंजीनियर, वायरल हुआ वीडियो, लोगों ने कहा-नौकरी का बाजार बेरहम
भारत के इस गांव में जहरीले सांपों के साथ रहते हैं लोग, होता से मौत से खिलवाड़, फिर भी अपने बच्चों की तरह रखते हैं खयाल
'सनातन' टिप्पणी मामले में उदयनिधि स्टालिन को सुप्रीम कोर्ट से राहत
'गंगा में डुबकी लगाने से नहीं खत्म होगी गरीबी', मल्लिकार्जुन खरगे के बिगड़े बोल, इन लोगों को बता डाला 'देशद्रोही'
India News (इंडिया न्यूज), Arvind Kejriwal Viral Video: सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। 9 सेकंड के वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि, आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है। इस वीडियो में अरविंद केजरीवाल यह कहते हुए सुनाई देते हैं कि, अंबेडकर ने शराब पीकर संविधान लिखा था। हालांकि, अरविंद केजरीवाल ने ऐसा कभी नहीं कहा है। इस वीडियो की सच्चाई कुछ और है जिसे हम आपको बताने वाले हैं।
जब इस वीडियो की जांच की गई तो हमने सबसे पहले वीडियो के कमेंट सेक्शन से जांच शुरू की। शेयर किया जा रहा वीडियो ब्लैक एंड व्हाइट था। वहीं, कमेंट सेक्शन में हमें एक कलर वीडियो मिला। हमने विजुअल्स पर रिवर्स इमेज सर्च किया। इसके साथ ही वीडियो के निचले हिस्से में आप की कुछ टोपियां भी दिखीं। इससे पता चला कि वीडियो केजरीवाल की जनसभा का है। वे खुले मंच पर खड़े होकर भाषण दे रहे थे। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, कमेंट सेक्शन में मिला वीडियो 22 सेकंड लंबा था। इस लंबे वर्जन में अरविंद केजरीवाल कांग्रेस के पार्टी संविधान के बारे में बात कर रहे थे। उन्होंने भारत के संविधान के बारे में बात नहीं की। अंबेडकर ने भारत का संविधान लिखा था, कांग्रेस का नहीं।
According to Arvind Kejriwal, Baba Saheb wrote the Constitution after drinking alcohol.
A Sanghi is and will always be anti-Dalit and anti-constitutional.Kejriwal’s views are so similar to those of the Sanghis, it is why he is called Chhota Sanghi!#Ambedkar pic.twitter.com/41cGIOmGXB
— Andhra Pradesh Congress Sevadal (@SevadalAPS) December 23, 2024
हमने इंटरनेट पर इसी वीडियो को खोजना शुरू किया। हमें ‘कांग्रेस का संविधान क्या कहता है?’ शीर्षक वाला एक वीडियो मिला। यह वीडियो 23 दिसंबर को अपलोड किया गया था। इससे पता चलता है कि इसे हाल ही में जोड़ा गया है। इसके बाद हमने आम आदमी पार्टी के यूट्यूब चैनल को चेक किया। हमने इसके वीडियो सेक्शन में ‘सबसे पुराना’ फिल्टर लगाया। कई वीडियो चेक करने के बाद हमें 12 साल पहले अपलोड किया गया एक वीडियो मिला।
वीडियो में करीब 4 मिनट पर अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के संविधान के बारे में बात करना शुरू करते हैं। वे कहते हैं कि यह अनोखा है। वे पार्टी की नई वेबसाइट की घोषणा करते हैं। वे बताते हैं कि संविधान यहां अपलोड किया गया है। वे लोगों से संविधान पढ़ने का आग्रह करते हैं। बाद में वे कहते हैं कि अन्य पार्टियों का संविधान फर्जी है।
कांग्रेस का उदाहरण देते हुए वे कहते हैं, “कांग्रेस पार्टी का संविधान कहता है कि कोई भी कार्यकर्ता शराब नहीं पीएगा। हममें से एक ने कहा, संविधान लिखने वाले ने संविधान लिखते समय शराब पी होगी।” जांच के बाद पता चला कि अरविंद केजरीवाल ने यह नहीं कहा कि अंबेडकर ने शराब पीकर संविधान लिखा था। इस वीडियो की जांच के बाद हम दावे के साथ कह सकते हैं कि, कांग्रेस पार्टी के संविधान के बारे में बात करते हुए उनका एक पुराना वीडियो गलत दावों के साथ वायरल हो रहा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.