Hindi News / Indianews / Aam Aadmi Partys Bobby Gets Historic Victory In Delhi Becomes Delhis First Eunuch Councilor

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की बॉबी को मिली ऐतिहासिक जीत, बनी दिल्‍ली की पहली किन्‍नर पार्षद

एससीडी चुनाव के नतीजें सबके सामने हैं लेकिन इस बार इस नतीजों में कुछ खास औऱ ऐतीहासीक भी देखने को  मिला है। बता दें सुलतानपुरी ए वार्ड नंबर-42 से एक किन्‍नर प्रत्‍याशी को जीत मिली है. दिल्‍ली नगर निगम के इतिहास में आम आदमी पार्टी की बॉबी किन्‍नर समाज से जीत दर्ज करने वाली पहली […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

एससीडी चुनाव के नतीजें सबके सामने हैं लेकिन इस बार इस नतीजों में कुछ खास औऱ ऐतीहासीक भी देखने को  मिला है। बता दें सुलतानपुरी ए वार्ड नंबर-42 से एक किन्‍नर प्रत्‍याशी को जीत मिली है. दिल्‍ली नगर निगम के इतिहास में आम आदमी पार्टी की बॉबी किन्‍नर समाज से जीत दर्ज करने वाली पहली प्रत्‍याशी हैं. उन्‍होंने 6,714 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है.

बॉबी ने कांग्रेस के वरुण ढाका को मात दी. उन्‍हें इन चुनावों में कुल 14,831 वोट मिले जबकि वरुण के खाते में 8,107 वोट गए. बॉबी लंबे समय से आम आदमी पार्टी से जुड़ी हुई थी. यही वजह है कि उन्‍हें इस बार निकाय चुनावों में टिकट दी गई.

लंदन से अपने दोस्त से मिलने भारत आई लड़की, लड़के ने होटल बुक कर पहले किया रेप फिर लिफ्ट में…., सुन कांप जाएगी रूह

38 साल की बॉबी ने नौवीं तक पढ़ाई की है. वो लंबे समय से सार्वजनिक जीवन में हैं और अपनी एनजीओ के माध्‍यम से लोगों के साथ जुड़ी हुई थी.  बॉबी साल 2017 में पहली बार उस वक्‍त चर्चा में आई थी जब उन्‍होंने एमसीडी चुनावों में निर्दलीय लड़ने का निर्णय लिया था. बाद में वो आम आदमी पार्टी का हिस्‍सा बन गई थी. बॉबी अन्‍ना आंदोलन से भी जुड़ी रही थी.

जीत के बाद बॉबी ने कहा, “मैं अपने क्षेत्र का सौंदर्यीकरण करना चाहती हूं. मेरी प्राथमिकता लोगों के जीवन को सुधारना है. मैं एमसीडी से भ्रष्‍टाचार को खत्‍म करने की दिशा में काम करूंगी.”

बता दें कि यह पहला मौका था जब बड़े राजनीतिक दल ने किन्‍नर समाज से किसी प्रत्‍याशी को मैदान में उतारा था. चुनाव से पूर्व आम आदमी पार्टी के सर्वे में भी बॉबी को जीत के लिए सही पाया गया था. यही वजह है कि पार्टी ने उन्‍हें टिकट दिया.

Tags:

aapCongressDelhi Electionsdelhi mcd election 2022

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue