संबंधित खबरें
CM Yogi के जिस शहर में दबे मिल रहे हैं मंदिर, वहां राज करता था ये ताकतवर हिंदू राजा, सैनिकों से करवाया था ऐसा काम
जिसके लिए ईरान ने दिया था फांसी का हुक्म, राजीव गांधी ने कर दिया था बैन, 36 साल बाद भारत लौटी वो किताब
80 हजार नहीं… इतनी थी अतुल सुभाष की सैलरी, खुलासे के बाद दंग रह गई पुलिस; मामले में आया नया मोड़
बढ़ेंगी Rahul Gandhi की मुश्किलें, ममता-केजरीवाल ने मिलकर लिखी ऐसी स्क्रिप्ट, INDIA Bloc से बाहर हो जाएगी कांग्रेस?
अतुल सुभाष जैसा एक और कांड…वीडियो बना शख्स ने किया सुसाइड, बीवी नहीं ये औरत बनी विलेन
अतुल की पत्नी निकिता का इस मुस्लिम शख्स से था संबंध? बेचारे सुभाष से उसी के खाते में पैसे मंगाकर करती थी ऐश! खुलासे के बाद दंग रह गए लोग
इंडिया न्यूज, अहमदाबाद:
Ahmedabad News गुजरात की अहमदाबाद पुलिस ने 48 लड़कियों को जिस्मफरोशी (Prostitution) के दलदल से बाहर निकाला है। दरअसल इन लड़कियों को नशे की लत लगी थी और इसी लत ने उन्हें इस दलदल में धकेला।
इतना ही नहीं, ये लड़कियों कोई छोटे-मोटे घरों या गरीब तबके की नहीं हैं, बल्कि इनमें से ज्यादातर अच्छी पढ़ी-लिखी हैं और अमीर घरों से ताल्लुक रखती हैं। नशे की लत ने ही उन्हें Prostitution के लिए मजबूर कर दिया। दलदल से बाहर निकली कुछ लड़कियों ने अपनी कहानी बयां की है।
Read More : Dehradun Sex Racket 11 महिलाएं दबोचीं
अहमदाबाद के होटल मार्वल में पिछले साल जुलाई में पुलिस को दबिश के दौरान मिली 20 वर्षीय शादीशुदा लड़की मिली। वह अच्छे घर की थी। लड़की ने बताया कि ड्रग्स डीलर पहले बड़े घरों की लड़कियों को नशे में फंसाते हैं और उनके नशे की आदी होने के बाद पैसों के लिए उन्हें जिस्म बेचने पर मजबूर करते हैं।
नशे के इंजेक्शन लेने से इस लड़की के हाथों व शरीर पर निशान पड़ गए थे और यही निशान छिपाने की वह पुलिस से कोशिश कर रही थी। पीड़िता ने अंग्रेजी में अपनी बात पुलिस के समक्ष रखी। उसने कहा कि वह नामी साइंस कॉलेज में पढ़ रही थी, लेकिन नशे की लत से यहां तक पहुंच गई।
पीड़िता ने बताया कि हाल ही में वह एक दोस्त के साथ हाई प्रोफाइल पार्टी में गई थी और उस पार्टी में नशा एक स्टेटस सिंबल था। लड़कियां वहां ऐसा कर रही थीं तो उसने भी यह कदम उठा लिया। फिर ड्रग्स डीलर के संपर्क में आई और पूरी पॉकेटमनी ड्रग्स पर खर्च करने लगी। कोरोना में पिता का कारोबार ठप हो गया तो पॉकेटमनी भी बंद हो गई। ड्रग्स डीलर ने शुरु में तो फ्री में डोज दी, लेकिन बाद में उसने ऐसा करना बंद कर दिया।
लड़की ने बताया कि डीलर से ड्रग्स मांगी तो उसने बताया कि बिना पैसे ड्रग्स नहीं हैं। इसके बाद डीलर ने कहा कि एक घंटे के लिए होटल में जाओ और वहां जो कुछ भी कहा जाए, सब करो। इस तरह ड्रग्स डीलर ड्रग्स का डोज देने से पहले लड़की को होटल ले जाता था और उससे जिस्मफिरोशी कराता था। जब लड़की के परिवार को इसका पता चला तो उन्होंने उसकी शादी करा दी, लेकिन शादी के बाद भी वह ड्रग्स डीलर के लिए काम करती रही।
अहमदाबाद निवासी एक बड़ी कंपनी के मालिक की बेटी को भी ड्रग्स की लत ने जिस्मफरोशी करने के लिए मजबूर कर दिया। शुरू में तो उसे दिक्कत नहीं हुई, लेकिन नशा करते-करते उसे पैसों की प्रॉब्लम होने लगी। तब ड्रग्स डीलर ने बिना पैसों के ड्रग्स देने से मना कर दिया। इसके बाद वह उसके सामने गिड़गिड़ाने लगी। इसके बाद ड्रग्स डीलर ने ही उसे जिस्मफरोशी के धंधे में उतार दिया। फिर वह पैसों के लिए उसे होटलों में भेजने लगा। (Ahmedabad News)
Read More : Sex Racket Busted कैसे 200 लड़कियों को बना दिया कॉलगर्ल
अहमदाबाद के डीसीपी चौहान ने बताया कि इन लड़कियों ने अपना जीवन सुधारने के लिए कोशिश की और कामयाबी भी मिली। उन्होंने कहा कि यदि कोई और लड़की भी पुलिस की Help चाहती है तो वह पुलिस से कंटेक्ट करे।
लड़की की पहचान सार्वजनिक किए बिना उसकी सहायता की जाएगी। लड़कियों का सच सामने आने के बाद अहमदाबाद पुलिस ने एक धार्मिक संप्रदाय की Help से लड़कियों की मदद की और उनका इलाज शुरू किया। चौहान ने बताया कि ऐसी करीब 48 लड़कियां अब तक पुलिस की Help से जिस्मफरोशी के दलदल से बाहर आ चुकी हैं।
Read More : Drugs Racket Exposed हुस्न के जाल में फंसाकर युवाओं से करवाती थी ड्रग्स का धंधा, महिला माडल गिरफ्तार
Connect With Us : Twitter Facebook
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.