होम / Dehradun Sex Racket 11 महिलाएं दबोचीं

Dehradun Sex Racket 11 महिलाएं दबोचीं

Amit Sood • LAST UPDATED : November 15, 2021, 1:44 pm IST

इंडिया न्यूज, देहरादून।
Dehradun Sex Racket देहरादून में पटेलनगर पुलिस ने देहराखास के टीएचटीसी कॉलोनी में एक फ्लैट में देह व्यापार का धंधा करते हुए 11 महिलाओं और तीन पुरुषों को काबू किया गया है। बता दें कि संचालक महिलाओं को बांग्लादेश व भूटान सहित विभिन्न राज्यों से बुलाकर दून के होटलों, पर्यटन स्थलों में भेजता था। मौके से पुलिस ने बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। पटेलनगर कोतवाल देवेंद्र चौहान ने बताया कि उन्हें देहराखास स्थित टीएचडीसी कॉलोनी में एक फ्लैट में देह व्यापार की जानकारी मिल रही थी। जिस पर तुरंत टीम गठित की गई और फ्लैट में दबिश दी गई। इस दौरान एक कमरे में दो महिला व दो पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले। वहीं जब दूसरे कमरे को देखा गया तो उसमें छह महिलाएं मिलीं।

संचालक ने किराए पर ले रखा है फ्लैट (Dehradun Sex Racket)

पूछताछ करने पर संचालक राजीव ने बताया कि उसने यहां एक फ्लैट किराये पर ले रखा है, जहां देह व्यापार किया जा रहा था। पकड़ी गई महिलाओं ने बताया कि वह अलग-अलग राज्यों से देह व्यापार करने के लिए देहरादून आए हैं।

भूटान व बांग्लादेश सहित कई राज्यों के महिलाएं इस दलदल में (Dehradun Sex Racket)

ग्राहकों से जितनी कीमत मिलती है, उसका आधा हिस्सा संचालक लेता था और बाकी उन्हें दिया जाता है। संचालक ही उन्हें ग्राहकों से मिलाता है और पैसे का लेन-देन करता है।

भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद (Dehradun Sex Racket)

पुलिस के मुताबिक संचालक राजीव ने ही टीएचडीसी कॉलोनी में किराये पर फ्लैट लिया था। वह भूटान, बांग्लादेश के साथ ही उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, दिल्ली आदि से लड़कियां व महिलाएं बुलाता था, जिनको देहरादून के पर्यटन स्थलों, होटलों और अन्य राज्यों में देह व्यापार के लिए भेजा जाता है।

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Astrological tips : रात को सोने से पहले अपनाएं ये जरूरी उपाय, जिंदगी में मिलेंगे नए मुकाम- Indianews
CSK vs SRH: तुषार देशपांडे ने सनराइजर्स हैदराबाद पर बरपाया कहर, CSK ने SRH को 78 रन से हराया -India News
Redmi A2: 10 हज़ार वाला फोन अब सिर्फ 5,299 रुपये में, शानदार ऑफर, जल्द करें बुक- Indianews
Keyboard security issue: इन मोबाइल के यूज़र्स हो जाएं सावधान! आपके साथ ऐसे हो सकता है फ्रॉड- Indianews
CBI Recruitment 2024: बिना परीक्षा दिये सीबीआई में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, बस ये चाहिए योग्यता- Indianews
NIA Recruitment 2024: NIA में बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन, जल्द करें आवेदन, मिलेगी ये शानदार सैलरी- Indianews
India-China Talks: ‘भारत कभी नहीं झुकेगा’, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का चीन को सीमा वार्ता पर दो टूक जवाब -India News
ADVERTISEMENT