Air Force Chief Reached Ladakh
इंडिया न्यूज, लद्दाख:
पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी तनातनी के बीच वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी ने इलाके का दौरा किया। इससे पहले दोनों देशों के बीच 13वें दौर की सैन्य वार्ता में पूर्वी लद्दाख में टकराव के बाकी बिंदुओं पर चर्चा हुई थी। इसमें चीन के समहत नहीं होने के कारण फिर से विवाद बढ़ने की आशंका है। ऐसे में वायुसेना प्रमुख लद्दाख में तैनात जवानों की आॅपरेशनल तैयारियों की समीक्षा करने के लिए वहां पहुंचे हैं। बता दें कि दो हफ्ते पहले ही आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे ने भी लद्दाख का दौरा किया था। जानकारी के मुताबिक वायुसेना प्रमुख वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम इलाकों में तैनात भारतीय वायुसेना के जवानों और विशेष बलों के साथ बैठक करेंगे।
बता दें कि चीनी बिल्डअप को देखते हुए भारतीय सेना ने उत्तरी सीमाओं पर अपनी तैयारियों को भी तेज कर दिया है। तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में एलएसी के पार चीनी सेना की वर्तमान तैयारी का अधिकांश हिस्सा केवल भारतीय वायु सेना से निपटने के लिए है। भारतीय वायुसेना भी पूर्वी और उत्तरी दोनों क्षेत्रों में LAC के पास तेजी से तैनाती कर रही है।
Air Force Chief Reached Ladakh
Connect With Us : Twitter Facebook