Aligarh Building Collapsed: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आज शनिवार 15 अक्टूबर को एक इमारत की छत गिर गई है। इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। बचाव अभियान जारी है। हादसे में घायल हुए सभी लोगों की हालत भी स्थिर है। राहत की खबर ये है कि फिलहाल किसी की मौत की खबर सामने नहीं आया है।
आपको बता दें कि जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि चिकित्सकों और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई है। उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कमजोर इमारत के अंदर एक गोदाम बना हुआ था। इस स्थान पर कोई भी परिवार नहीं रहता था। जिस वक्त ये घटना हुई उस दौरान 4 लोग गोदाम से अंदर कुछ सामान निकालने के लिए गए थे।
UP: 4 injured after building roof collapses in Aligarh
Read @ANI Story | https://t.co/b4oatXstOs#UttarPradesh #Aligarh #roofcollapse pic.twitter.com/ou69slYXzU
— ANI Digital (@ani_digital) October 14, 2022
सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर डॉक्टर ने उन सभी की हालत स्थिर बताई है। इसके साथ ही जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि बचाव अभियान ये पता लगाने का प्रयास कर रहा है कि क्या अभी भी कोई व्यक्ति इमारत के अंदर फंसा है या नहीं।
UP | 4 people injured after the roof of a building collapsed in Aligarh
There was a godown inside the weak building. No family resided here, as per info. 4 people went inside to carry some goods out when the incident occurred; all hospitalized & stable now: DM Indra Vikram Singh pic.twitter.com/8jGXdxCAij
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 14, 2022
बता दें कि 6 एम्बुलेंस, दमकल की टीमें, 4 बुलडोजर और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई है। इसके साथ ही जरूरत के हिसाब से और तैनात किए जा सकते हैं। इसके अलावा मौके पर जेसीबी मशीन को भी बुलाया गया है।
Also Read: जल्द बिगड़ेगी राजधानी दिल्ली की हवा, पराली जलाने की बढ़ रही हैं घटनाएं
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.