संबंधित खबरें
Petrol Diesel Price Today: देश के अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल-डीजल के भाव में हुआ मामूली बदलाव, यहां पर जानिए प्राइस
देश में बरसा कोहरे का कहर, ठंड से कांप रही है लोगों की हड्डीयां, शीतलहर ने किया बे हाल, कैसा है आपके शहर का हाल!
इस देश में अपने अंडरवियर से कार साफ किया तो मिलेगी ऐसी सजा, जान कांप जाएगी रूह
Same-Sex Marriage: भारत में नहीं कर पाएंगे समलैंगिक विवाह, सुप्रीम कोर्ट ने किया बड़ा फैसला
2024 में देश के कई हिस्सों में हुए तिरुपति मंदिर जैसे भीषण हादसे, गंवाई कई लोगों ने जिंदगी, चौंका देंगे आंकड़े
बेडरूम में नहीं आने दिया…शादी के 10 दिन बाद ही अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर किया केस, IIM ग्रेजुएट ने लगाए कई आरोप
India News (इंडिया न्यूज़), Har Ghar Tiranga Campaign, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के आखिरी दिन विपक्ष को करारा जवाब दिया। उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधने के साथ-साथ मणिपुर मुद्दे पर भी चर्चा की। एक तरफ पीएम मोदी के भाषण को लेकर विपक्ष जमकर निशाना साध रहा है। तो वहीं, अफ्रीकी-अमेरिकी एक्ट्रेस और सिंगर मैरी मिलबेन ने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का समर्थन किया।
क्ट्रेस और सिंगर मैरी मिलबेन ने मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का समर्थन किया है। मिलबेन ने ट्वीट कर कहा, “भारत को अपने नेता पर भरोसा है।” साथ ही देश के बेईमान पत्रकारिता की उन्होंने आलोचना की है। मैरी मिलबेन ने कहा, “विपक्ष बिना किसी तथ्यो के सिर्फ नारे लगाएगा, जोर-जोर से नारे लगाएगा।” सिंगर मैरी मिलबेन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पर उन्हें भरोसा है। साथ ही वह पीएम मोदी के लिए प्रार्थना कर रहीं हैं।
मिलबेन ने ट्वीट कर कहा, “सच्चाई, भारत को अपने नेता पर भरोसा है। भारत के मणिपुर की माताओ-बेटियों और महिलाओं को न्याय मिलेगा। पीएम मोदी हमेशा आपकी आजादी के लिए लड़ेंगे। जो पार्टी अपने सांस्कृतिक विरासत का अपमान करती है। देश के बच्चों को राष्ट्रगान गाने से वंचित करती है। विदेशों में किसी के देश को अपमानित करती है, वह नेतृत्व नहीं होता। वह सिद्धांतहीनता है। बेईमान पत्रकारिता झूठे व्याख्यानों को दिखाएगी। विपक्ष बिना किसी तथ्य के जोर-जोर से चिल्लाएगा।”
The truth: India has confidence in its leader. The mothers, daughters, and women of #Manipur, India will receive justice. And #PMModi will always fight for your freedom.
The truth: to associate with a party that dishonors cultural legacy, denies children the right to sing the… pic.twitter.com/KzI7oSO1QL
— Mary Millben (@MaryMillben) August 10, 2023
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जून में अमेरिका की आधिकारिक यात्रा के दौरान मिलबेन ने वाशिंगटन में भारत का राष्ट्रगान गाया था। मैरी ने ‘जन-गण-मन’ के बाद पीएम मोदी के पैर छूकर उनका अभिवादन भी किया था।
कांग्रेस नेता ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने पीएम के भाषण को लेकर कहा, “सदन में ‘इंडिया-इंडिया’ की गूंज सुनकर भाजपा घबरा गई। ‘इंडिया’ की एकता देख प्रधानमंत्री डर गए। इसलिए मणिपुर की बजाये वे कांग्रेस की आलोचना करते रहे।” इसके साथ ही कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की कड़ी आलोचना की है। केसी वेणुगोपाल ने कहा, “पीएम का भाषण नीरस, उबाऊ और अवास्तविक था। पीएम मोदी के भाषण ने देश की जनता को भ्रमित किया। उन्होंने लोगों को निराश किया है।”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.