संबंधित खबरें
झाड़ियों में लड़की से साथ पकड़े गए नेताजी! पुलिस ने देखते ही की खातिरदारी! मचा हंगामा
पहले मां काली के सामने फखरुद्दीन खान ने बदला धर्म, 2 दिन में ऐसा क्या हुआ जो पलट गए जज्बात?
PM Modi और वसुंधरा राजे के बीच क्यों आ गई थीं दूरियां? क्या हैं इस मुलाकात के सियासी मायने
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला के किए अंतिम दर्शन, तेजा खेड़ा पहुंच दी श्रद्धांजलि
चारों तरफ चीख पुकार, मौत का मंजर जानिए मुंबई नाव पलटने के बाद कैसी थी स्थिति?
जयपुर से सामने आया तबाही का CCTV फुटेज, भयावह मंजर देख कांप जाएगी रुह
India News (इंडिया न्यूज़), Amit Shah On Emergency: देश में लगे ‘आपातकाल’ को आज 48 साल पूरे हो चुके हैं। भारत के इतिहास और लोकतंत्र में ये दिन काले दिन की तरह याद रखा जाता है। इस दिन को लोग 5 दशक में नहीं भूले, न कभी भलेंगे। साल 1975 में जब देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के एक फैसले से भारत थम गया था। 18 महीनों से ज्यादा वक्त तक देश में इमरजेंसी लागू रही थी।
हर साल बीजेपी इस दिन कांग्रेस पर हमलावर रहती है। इसके अलावा अन्य राजनीतिक दलों ने भी इसको लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं। इस क्रम मेंं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए इसे कभी न मिटने वाला कलंक कहा है।
उन्होंने अपने सोशम मीडिया अकांउट पर ट्विट करते हुए लिखा, ” आज ही के दिन 1975 में एक परिवार ने अपने हाथ से सत्ता निकलने के डर से जनता के अधिकारों को छीन व लोकतंत्र की हत्या कर देश पर आपातकाल थोपा था। अपने सत्ता-स्वार्थ के लिए लगाया गया आपातकाल, कांग्रेस की तानाशाही मानसिकता का प्रतीक और कभी न मिटने वाला कलंक है। उस कठिन समय में अनेक यातनाएँ सहकर लोकतंत्र को पुनर्जीवित करने के लिए लाखों लोगों ने संघर्ष किया। मैं उन सभी देशभक्तों को दिल से नमन करता हूँ।”
आज ही के दिन 1975 में एक परिवार ने अपने हाथ से सत्ता निकलने के डर से जनता के अधिकारों को छीन व लोकतंत्र की हत्या कर देश पर आपातकाल थोपा था।
अपने सत्ता-स्वार्थ के लिए लगाया गया आपातकाल, कांग्रेस की तानाशाही मानसिकता का प्रतीक और कभी न मिटने वाला कलंक है। उस कठिन समय में अनेक… pic.twitter.com/oRtRa78ThQ
— Amit Shah (@AmitShah) June 25, 2023
बात दें कि साल 1975 में आज के दिन कांग्रेस की इंदिरा गांधी सरकार के समय लगाई गई इमेरजेंसी के समय भारत के कई नेताओं को सरकार के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
Also Read: पुतिन की सख्ती के आगे झुकी वैगनर आर्मी, येवगेनी ने किया समझौता, मोड़ लिया टैंकों का रास्ता
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.