India News (इंडिया न्यूज), Amritpal Singh: पंजाब के खडूर साहिब सीट से चुनाव जीतकर सांसद बने खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे संगठन प्रमुख अमृतपाल सिंह की उम्मीदवारी को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। खडूर साहिब से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने वाले विक्रमजीत सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अमृतपाल सिंह पर जानकारी छिपाने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। हाईकोर्ट जल्द ही याचिका पर सुनवाई कर सकता है।
बता दें कि, विक्रमजीत सिंह ने याचिका में आरोप लगाया है कि खडूर साहिब से चुनाव लड़ने वाले अमृतपाल सिंह ने अपने नामांकन पत्र में कई अहम जानकारियां छिपाई हैं। उन्होंने अपने चुनाव पर हुए खर्च का पूरा ब्योरा भी नहीं दिया है। वहीं चुनाव के दौरान उनके समर्थन में रोजाना कई बैठकें हुईं और वाहनों व चुनाव सामग्री का इस्तेमाल किया गया। इसका भी कोई ब्योरा नहीं दिया गया है। यह भी नहीं बताया गया कि खर्च कहां से किया गया। अमृतपाल को मिली फंडिंग के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई। उनके चुनाव प्रचार में धार्मिक स्थलों का भी इस्तेमाल किया गया। बिना अनुमति के सोशल मीडिया पर उनका प्रचार किया गया है। ऐसे कई आरोप लगाए गए हैं और उनका चुनाव रद्द करने की मांग हाईकोर्ट से की गई है।
Amritpal Singh
Pooja Khedkar की मां पर कसा कानून का शिकंजा, इस मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खडूर साहिब सीट से कट्टरपंथी सिख सांसद अमृतपाल सिंह ने एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत उनकी हिरासत अवधि बढ़ाने के पंजाब सरकार के फैसले को चुनौती दी है। इस याचिका पर अगले सप्ताह हाईकोर्ट में सुनवाई होने की संभावना है। अमृतपाल सिंह ने 2024 का लोकसभा चुनाव पंजाब के खडूर साहिब संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीता था। उन्होंने खडूर साहिब सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार कुलबीर सिंह जीरा को 1 लाख 97 हजार 120 वोटों से हराया था।
Prajwal Revanna के भाई सूरज को मिली राहत, इस खौफनाक मामले में दी सशर्त जमानत