India News (इंडिया न्यूज), Bengaluru: बंगलुरु में एक मोबाइल दुकान के मालिक को लाउडस्पीकर पर भजन बजाने पर कुछ लोगों ने आपत्ति व्यक्त की और चाकू मार दिया। पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कई अन्य की तलाश जारी है।
दरअसल यह दावा किया जा रहा है कि दुकान मालिक के भजन की आवाज हमला करने वाले व्यक्ति के शाम की प्रार्थना में बाधा डाल रहा था। यह घटना उलसूरगेट के नागर्टपेट में हुई। दुकान मालिक मुकेश की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। वर्तमान में हिरासत में लिए गए आरोपी व्यक्तियों की पहचान पुलिस द्वारा अभी तक नहीं की गई है।
Argument over playing bhajan on loudspeaker in Bengaluru, shop owner stabbed
जांच से पता चला है कि झगड़ा तब शुरू हुआ जब मुकेश ने लाउडस्पीकर पर भजन बजाया, जिस पर युवाओं ने आपत्ति जताई, जिन्होंने दावा किया कि भजन से उनकी शाम की प्रार्थना में खलल पड़ा। तीखी बहस के बाद युवकों ने मौके से भागने से पहले मुकेश पर चाकू से हमला कर दिया
ये भी पढ़ें-