Hindi News / Indianews / Arms Licenses Of Amritpal Singhs Bodyguards Canceled Pro Khalistan Youtube Channels Block

अमृतपाल सिंह के बॉडीगार्ड्स के हथियारों के लाइसेंस रद्द, खालिस्तान समर्थक यूट्यूब चैनल्स पर भी केंद्र का एक्शन

Amritpal Singh Row: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पर सख्त कार्रवाई की है। अमृतपाल के दो बॉडीगार्ड्स के हथियारों के लाइसेंस को राज्य पुलिस ने रद्द कर दिया है। जम्मू-कश्मीर से ही इन लाइसेंसों को जारी किया गया था। इसके साथ ही खालिस्तान का समर्थन करने वाले यूट्यूब चैनलों पर भी केंद्र सरकार […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Amritpal Singh Row: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पर सख्त कार्रवाई की है। अमृतपाल के दो बॉडीगार्ड्स के हथियारों के लाइसेंस को राज्य पुलिस ने रद्द कर दिया है। जम्मू-कश्मीर से ही इन लाइसेंसों को जारी किया गया था। इसके साथ ही खालिस्तान का समर्थन करने वाले यूट्यूब चैनलों पर भी केंद्र सरकार ने कार्रवाई की है। 6 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया है।

जम्मू-कश्मीर में रामबन और किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि अमृतपाल सिंह के दो बॉडीगार्ड्स के हथियारों के लाइसेंस को रद्द करने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसमें 23 बख्तरबंद पंजाब से रिटायर्ड सैनिक तलविंदर सिंह और 19 सिख रेजिमेंट से रिटायर्ड सैनिक वरिंदर सिंह का नाम शामिल है। पंजाब पुलिस ने वरिंदर सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया है।

100 मीटर के दायरे में 14 दुकानों में हुई चोरी, UPI पेमेंट की वजह से हुआ ऐसा चमत्कार, हाथ मलते रह गए चोर

Amritpal Singh Row

केंद्र ने की यूट्यूब चैनल्स पर कार्रवाई

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, खालिस्तान समर्थक भावनाओं को कथित रूप से बढ़ावा देने वाले कुल 6 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने इन यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक करने का अनुरोध किया था। इसकी जानकारी शुक्रवार. 10 मार्च को खुद अधिकारियों ने दी है। सूचना एवं प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने मामले में कहा कि विदेशों से संचालित किए जा रहे छह से आठ यूट्यूब चैनलों को पिछले 10 दिनों के अंदर ब्लॉक क्या गया है।

जानें क्यों हुई कार्रवाई?

खालिस्तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के नव नियुक्त जत्थेदार अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने पंजाब के अजनाला में हाल ही में एक पुलिस थाने पर हमला कर दिया था। जिसे ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को यह कार्रवाई की गई है। अमृतपाल सिंह के समर्थक हथियारों से लैस थे। साथ ही वो लोग अपने एक साथी की रिहाई की भी मांग कर रहे थे। इस मामले को लेकर एक अन्य अधिकारी ने जानकारी दी कि सरकार के अनुरोध पर चैनल को ‘ब्लॉक’ करने के संबंध में  यूट्यूब मजह 48 घंटों के अंदर कार्रवाई कर रहा है।

Tags:

"खालिस्तान"amritpal singhKhalistanअमृतपाल सिंहजम्मू कश्‍मीरपंजाब

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue