India News (इंडिया न्यूज), Arvind Kejriwal On Sheesh Mahal Row: दिल्ली चुनावों का ऐलान होते ही देश की राजधानी में सियासत तेज हो गई है। सारी पार्टियां एक-दूसरे के काले राज उजागर करने में लगी हुई हैं। इस बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ‘शीशमहल’ का मुद्दा एक बार फिर गर्मा गया गया है। आरोप है कि उन्होंने सीएम आवास बनवाने के लिए टैक्स पेयर्स के 45 करोड़ रुपए उड़ा डाले, यही नहीं इस घर में 1 करोड़ के पर्दे और 6 करोड़ का मर्बल लगा है। इस पूरे मुद्दे पर केजरीवाल की सफाई सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।
अरविंद केजरीवाल ने ‘शीशमहल’ बनवाने के आरोपों को झूठा साबित करते हुए सफाई दी है कि नंबर भी बढ़ा-चढ़ा कर बताए जा रहे हैं। उन्होंने यूट्यूबर राज शमानी को दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘एक मुख्यमंत्री के तौर पर मैंने अपने लिए कुछ नहीं किया। मैंने जेल से आने के 2 दिन बाद ही मुख्यमंत्री आवास (जिसे शीशमहल बताकर विवाद हो रहा है) छोड़ दिया था। जब मैंने सीएम रेजिडेंस छोड़ा तो मेरे पास दिल्ली में रहने के लिए घर तक नहीं था। कई लोग बोलते थे कि 10 साल CM रहे तो दस घर बन सकते थे लेकिन मेरे पास एक भी घर नहीं था’।
Arvind Kejriwal Sheesh Mahal Row: अरविंद केजरीवाल के शीश महल पर विवाद
केजरीवाल के मुताबिक ‘मुझे कई लोगों ने घर को लेकर ऑफर दिया, मैं बहुत भावुक हुआ। अभी मैं, हमारी पार्टी के एक MP के घर में रह रहा हूं’। केजरीवाल का कहना है कि ‘शीशमहल’ बनवाने के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि वो ‘वो मुख्यमंत्री का आवास था, मेरा घर नहीं था। वो दिल्ली सरकार के PWD डिपार्टमेंट ने बनाया था’। उन्होंने उस समय के बारे में भी बताया जब वो एक्टिविस्ट थे और दिल्ली की झुग्गियों में रहते थे।
Arvind Kejriwal ने लॉरेंस बिश्नोई का कर दिया पर्दाफाश! किए ऐसे खुलासे BJP के भी उड़े होश