संबंधित खबरें
गूगल मैप्स के सहारे कार में सफर कर रहे थे 3 लोग, अधूरे फ्लाईओवर में जा घुसी गाड़ी, फिर जो हुआ…सुनकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
‘ये मुगलों का दौर नहीं…’, संभल जामा मस्जिद सर्वे पर ये क्या बोल गए BJP प्रवक्ता? सुनकर तिलमिला उठे मुस्लिम
शरद पवार, प्रियंका चतुर्वेदी और संजय राउत का क्या होगा राजनीतिक भविष्य? दोबारा राज्यसभा जाने के रास्ते हुए बंद
60 फीसदी से अधिक मुस्लिम आबादी फिर भी कैसे जीत गई BJP? सपा उम्मीदवार की जमानत हो गई जब्त, अखिलेश नोंचने लगे अपना माथा
बाला साहेब की विरासत को मिट्टी में मिला गए उद्धव ठाकरे, कांग्रेस-एनसीपी से गठबंधन पर अपनी हिंदूवादी विचारधारा को लगाया दांव पर, क्या अब कर पाएंगे वापसी?
‘मां मैं जल्द आ जाऊंगा…’, मौत से दो दिन पहले अपनी बूढी से कांस्टेबल ने किया था ये वादा, लेकिन दे गया दगा
India News(इंडिया न्यूज),Assembly Election Results 2023: आज चार राज्यों के मतगणना में तीन राज्यों में बीजेपी शानदार जीत दर्ज कर रही है। जिसके बाद पीएम मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह दिल्ली भाजपा कार्यालय पहुंचे। जिसके बाद पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, “आज आत्मनिर्भर भारत का संकल्प जीत गया है, वंचितों को तरजीह देने का विचार जीत गया है, देश के विकास के लिए राज्यों के विकास का विचार जीत गया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि, आज के जनादेश ने यह भी साबित कर दिया है कि भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण और परिवारवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस है। देश को लगता है कि इन तीन बुराइयों को खत्म करने में अगर कोई कारगर है तो वो सिर्फ बीजेपी है।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi says, "These election results are also a big lesson for Congress and its 'ghamandiya gathbandhan'. The lesson is that the country's trust cannot be won just by a few family members coming together on the stage. The spirit of national… pic.twitter.com/zcDolPqU1f
— ANI (@ANI) December 3, 2023
पीएम मोदी ने कहा कि, ये चुनाव नतीजे कांग्रेस और उसके ‘घमंडिया गठबंधन’ के लिए भी एक बड़ा सबक हैं। सबक यह है कि सिर्फ परिवार के कुछ सदस्यों के एक मंच पर आ जाने से देश का भरोसा नहीं जीता जा सकता. देश के लोगों का दिल जीतने के लिए जो राष्ट्रसेवा की भावना होनी चाहिए, वह ‘घमंडिया गठबंधन’ में नहीं है…”
ऐसी सभी पार्टियों को आज गरीबों ने चेतावनी दी है कि सुधर जाईए वर्ना जनता आपको चुन चुनकर साफ कर देगी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि, मैं सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि आज से मोदी की गारंटी से आगे बढ़ें…जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में संबोधन के दौरान कहा कि “..इस चुनाव में देश को जातियों के आधार पर बांटने की कोशिश की गई. मैं कहता रहा कि मेरे लिए चार जातियां महत्वपूर्ण हैं- नारी शक्ति, युवा शक्ति, किसान और गरीब परिवार।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi says, "…The voter needs a well-defined roadmap to improve his lifestyle…India's voter knows that when India moves forward then the state moves forward and the life of every family improves. So, the voter is choosing the BJP… pic.twitter.com/TLaz80eZvA
— ANI (@ANI) December 3, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है, “आज हम नतीजे देख रहे हैं। मध्य प्रदेश में बीजेपी का कोई विकल्प नहीं है। बीजेपी 2 दशक से सत्ता में है और इतने लंबे समय के बाद भी बीजेपी पर लोगों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने आगे कहा कि,मतदाता को अपनी जीवनशैली में सुधार के लिए एक सुपरिभाषित रोडमैप की आवश्यकता है…भारत का मतदाता जानता है कि जब भारत आगे बढ़ता है तो राज्य आगे बढ़ता है और हर परिवार का जीवन बेहतर होता है।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi says, "In my political career, I always refrained from predictions…But this time, I broke this rule. In Rajasthan…I predicted that Congress would not return in Rajasthan…I had confidence in the people of Rajasthan…" pic.twitter.com/8RcsnHLcwE
— ANI (@ANI) December 3, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है, “अपने राजनीतिक करियर में मैं हमेशा भविष्यवाणी करने से बचता रहा हूं…लेकिन इस बार मैंने यह नियम तोड़ दिया। राजस्थान में…मैंने भविष्यवाणी की थी कि राजस्थान में कांग्रेस की वापसी नहीं होगी…मुझे इस बात पर भरोसा था।” राजस्थान के लोग…”
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि, चुनाव के नतीजों ने एक और बात स्पष्ट की है कि देश का युवा सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है। जहां भी सरकारों ने युवाओं के खिलाफ काम किया है वे सरकारें सत्ता से बाहर हुई है, चाहे राजस्थान, छत्तीसगढ़ या तेलंगाना हो… इन तीनों राज्यों में सत्ता में बैठे दल अब सत्ता से बाहर हैं.।
इसके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कहना है, ”पीएम मोदी ने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के विचार को आगे बढ़ाने का काम किया है, लेकिन जिस तरह से कांग्रेस पार्टी के लोगों ने पीएम मोदी के खिलाफ असंसदीय टिप्पणी की है, उससे पता चलता है कि वे इस तथ्य से अवगत नहीं कि पीएम मोदी को गाली देना ओबीसी और अल्पसंख्यकों को गाली देने जैसा है। मैं देश की ‘नारी शक्ति’ का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। मैं अक्सर अपनी रैलियों के दौरान कहता हूं कि ‘नारी शक्ति’ ने तय कर लिया है कि चुनाव में बीजेपी का झंडा ऊंचा रहेगा।
इसके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कहना है, ”पीएम मोदी ने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के विचार को आगे बढ़ाने का काम किया है, लेकिन जिस तरह से कांग्रेस पार्टी के लोगों ने पीएम मोदी के खिलाफ असंसदीय टिप्पणी की है, उससे पता चलता है कि वे इस तथ्य से अवगत नहीं कि पीएम मोदी को गाली देना ओबीसी और अल्पसंख्यकों को गाली देने जैसा है…’
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.