India News (इंडिया न्यूज़), Atiq Ahmed Murder, दिल्ली: माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की हत्या की जांच के लिए अब उनकी बहन आयशा नूरी सुप्रीम कोर्ट के दरवाजा पर पहुंची है। सुप्रीम कोर्ट में दायर (Atiq Ahmed Murder) अपनी याचिका में उसने अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर पर भी सवाल उठाया गया है। असद का एनकाउंटर यूपी एसटीएफ की तरफ से किया गया था।
याचिका में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की अध्यक्षता में जांच आयोग बनाने की मांग की है। यह मामला पहले भी सुप्रीम कोर्ट आया था। इस मामले में विशाल तिवारी नाम के वकील की पीआईएल पर सुप्रीम कोर्ट ने 28 अप्रैल को यूपी सरकार से जांच की स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी। 3 जुलाई इस मामले में सुनवाई होनी है।
Atiq Ahmed Murder
अतीक और अशरफ अहमद को सरेआम गोली मार दी गई थी जब दोनों को मेडिकल चेकअप कराने के लिए अस्पताल लाया गया था। मीडिया कर्मी बन कर आए तीन हमलावरों ने प्वाइंट ब्लैंक रेंज ले उनको गोली मार दी थी जिससे दोनों भाईयों की मौका पर ही मौत हो गई थी। बाद ने तीनों से सरेंडर कर दिया। समाजवादी पार्टी के नेता रहे राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर हुआ था।
यह भी पढ़े-