होम / देश / Atul Subhash Suicide Case : अपनी जिंदगी खत्म करने से पहले… 4 साल के बेटे के लिए अतुल सुभाष ने छोड़ा खास गिफ्ट, चिट्ठी में लिखी हैरान करने वाली बात

Atul Subhash Suicide Case : अपनी जिंदगी खत्म करने से पहले… 4 साल के बेटे के लिए अतुल सुभाष ने छोड़ा खास गिफ्ट, चिट्ठी में लिखी हैरान करने वाली बात

BY: Shubham Srivastava • LAST UPDATED : December 11, 2024, 12:39 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Atul Subhash Suicide Case : अपनी जिंदगी खत्म करने से पहले… 4 साल के बेटे के लिए अतुल सुभाष  ने छोड़ा खास गिफ्ट, चिट्ठी में लिखी हैरान करने वाली बात

Atul Subhash Suicide Case : अतुल सुभाष आत्महत्या मामला

India News (इंडिया न्यूज), Atul Subhash Suicide Case : यूपी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला इस वक्त सुर्खियों में बना हुआ है। आत्महत्या करने से पहले सुभाष ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा था। इसके अलावा डेढ़ घंटे का एक वीडियो भी बनाया। जिस किसी ने भी सुभाष का वीडियो देखा उसकी आंखे भर आई। अब इस केस में भावुक बात सामने निकलकर आई है। आतुल सुभाष ने अपनी जान लेने से पहले अपने 4 वर्षीय बेटे के लिए एक उपहार और एक पत्र छोड़ा है। खास बात यह है कि उन्होंने अपने बेटे से यह उपहार और पत्र 2038 में खोलने के लिए कहा है। यानी कि 34 साल बाद। अपने सुसाइड नोट में सुभाष ने दावा किया था कि उनकी पत्नी ने उनके बेटे को उनसे दूर रखा और वह कभी भी अपने बेटे से नहीं मिल पाए। पुलिस ने बताया कि सुभाष का शव मंजूनाथ लेआउट क्षेत्र में स्थित उनके आवास पर फंदे से लटका मिला। उनके कमरे में एक तख्ती भी लटकी मिली जिसमें लिखा था ‘न्याय मिलना बाकी’ है। पत्नी के अलावा उत्तर प्रदेश के एक जज द्वारा प्रताड़ित किए जाने का भी दावा किया गया है।

महाकुंभ के लिए महाप्लान! भीड़ नियंत्रण के लिए योगी सरकार की खास तैयारी, जानिए क्या-क्या है इंतजाम?

सुभाष द्वारा बनाए गए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में सुभाष यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, मुझे लगता है कि आत्महत्या कर लेनी चाहिए क्योंकि मैं जो रुपये कमा रहा हूं उससे मेरे दुश्मन और मजबूत हो रहे हैं। उन्हीं रुपयों का इस्तेमाल मुझे बर्बाद करने के लिए किया जा रहा है और यह चक्र यू हीं चलता रहेगा। मेरे द्वारा चुकाए गए करों से प्राप्त धन से यह न्यायालय और पुलिस व्यवस्था मुझे, मेरे परिवार को और अन्य सज्जन लोगों को परेशान करेगी।

‘अस्थियों का विसर्जन न करें’

सुभाष ने पत्र और वीडियो में मांग की है कि उनकी मौत के बाद पत्नी और उसके परिवार को उनके शव के पास जाने की अनुमति न दी जाए। इसके अलावा जब ​​तक उनका कथित उत्पीड़न करने वालों को सजा नहीं मिल जाती तब तक वे उनकी अस्थियों का विसर्जन न करें। सुभाष ने न्याय की मांग करते हुए अपने परिजनों से आग्रह किया कि यदि उसका उत्पीड़न करने वालों को दोषी नहीं ठहराया जाता है तो वे उसकी अस्थियों को अदालत के नाले के बाहर फेंक दें।

ईमेल और व्हॉट्सऐप पर सुसाइड नोट किया शेयर

पुलिस के मुताबिक जांच से पता चला है कि सुभाष का अपनी पत्नी के साथ वैवाहिक कलह था और उसकी पत्नी ने सुभाष के खिलाफ उत्तर प्रदेश में मामला दर्ज कराया था। अधिकारी ने बताया कि सुभाष ने अपना सुसाइड नोट कई लोगों को ईमेल के जरिए भेजा तथा उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप पर भी साझा किया था, जिससे वह जुड़ा हुआ था।

इसके अलावा पुलिस ने सुभाष के परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर हमने उसकी पत्नी और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। सभी आरोपों की जांच की जा रही है। सुसाइड नोट में सुभाष ने आग्रह किया कि उसके बच्चे का लालन-पालन उसके माता-पिता को सौंपा जाए।

PM Modi को उल्टा सीधा बोलने वाले इस नेता के साथ क्या कर रहे हैं गिरिराज सिंह? वायरल फोटो ने बीजेपी में मचाया तहलका

Tags:

Atul Subhash Suicide Case

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT