संबंधित खबरें
इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में सुनील कुमार पाठक की पुस्तक 'लीगल फर्स्ट एड' का विमोचन
'लोगों को हमेशा राष्ट्र को पहले रखना चाहिए…' UCC पर उपराष्ट्रपति धनखड़ का बड़ा बयान, सुनकर विरोध करने वालों के उड़े होश
ठंड से राहत के बाद दिल्ली में कल बारिश होने के आसार, देश के अन्य राज्यों में जान लीजिए क्या है आज का मौसम?
Petrol-Diesel Latest Price:दिल्ली समेत प्रमुख महानगरों में जान ले क्या है आज की पेट्रोल-डीजल की कीमत?
कौन हैं गौतम अडानी की होने वाली बहू? क्यों किया जा रहा इंटरनेट पर इतना सर्च?
गोवा में घूमने का बना रहे हैं प्लान, हो जाएं सावधान, खाली हो सकती है तिजोरी
India News (इंडिया न्यूज), Balaram Bose on Nabanna Abhijan: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के बाद पूरा देश गुस्से में उबल रहा है। बीजेपी ने भी बंगाल में कमर कस ली है। दरअसल बीजेपी इस मामले में ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रहा। इसी बीच बुधवार को बीजेपी की ओर से कोलकाता में 12 घंटे बंद बुलाई गई। नबन्ना अभिजन में हिस्सा लेने वाले बलराम बोस की तिरंगा लिए तस्वीर ने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरीं है। चलिए बताते हैं क्यों।
बलराम बोस उर्फ वायरल बाबा का नाम काफी ज्यादा चर्चा में है। ऐसे में उन्होनें बंगाल में विरोध प्रदर्शन के दौरान पानी की बौछारों का सामना किया। वो 28 अगस्त को आरजी कर हॉरर केस में न्याय की मांग कर रहे हैं। खबर एजेंसी एएनआई से खास बातचीत में बलराम बोस ने कहा, “अगर सरकार महिलाओं को न्याय और सुरक्षा नहीं देगी तो इस तरह के विरोध प्रदर्शन होते रहेंगे।” उन्होंने सभी से विरोध प्रदर्शन को राजनीतिक रंग न देने का आग्रह किया और किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन से भी इनकार किया।
कल ‘नबन्ना अभियान’ मार्च में हिस्सा लेने वाले बलराम बोस कहते हैं, “आंदोलन का आह्वान छात्रों ने किया था, लेकिन कहा गया था कि हर घर से एक व्यक्ति इसमें शामिल हो। मेरे घर में भी महिलाएं हैं। इसलिए हमें उनकी सुरक्षा के बारे में चिंतित होना चाहिए। अगर समाज सुरक्षित रहेगा, तो महिलाओं का सम्मान होगा। जहां महिलाओं का सम्मान नहीं होता, वहां भगवान नहीं रहते…आंदोलन में हिस्सा लेते हुए मेरा मानना था कि हमें अपनी आवाज नबन्ना तक पहुंचानी है।
गुजरात में भारी बरिश का कहर, दो दिनों में 29 लोगों की मौत, जानें 10 बड़े अपडेट
बोस कहते हैं कि अगर मरना भी पड़ता तो मैं मर जाता…मैं उन्हें इशारा कर रहा था कि वे पुलिस की गुलामी से मुक्त हो जाएं, जो तानाशाही व्यवस्था में होती है। मैं उनसे कह रहा था कि हथकड़ी छोड़कर नबन्ना तक हमारे मार्च में शामिल हो जाएं या फिर पानी की बौछारों का इतना जोर से इस्तेमाल करें कि हम सब बह जाएं…मैं एक सनातनी हूं, भगवान शिव का भक्त हूं…मैं नहीं चाहता कि कोई राजनीतिक दल इस आंदोलन को प्रभावित करे या भटकाए। हमें न्याय चाहिए और कुछ नहीं…”
#WATCH | Kolkata: Balram Bose, who took part in the ‘Nabanna Abhiyan’ march yesterday, says, “The agitation was called by students but it was said that one individual from every household should join it. I too have women in my house. So, we should be concerned for their safety.… https://t.co/25ejt95Dd8 pic.twitter.com/trqbGREtGa
— ANI (@ANI) August 28, 2024
Delhi Rain News: भारी बारिश के कारण शहर में भयंकर जलभराव, लंबा ट्रैफिक जाम
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.