Hindi News / Indianews / Balaram Bose Viral Baba West Bengal Nabanna Abhijan Protester Bjp Cm Mamata Banerja Tmc

'अगर मुझे मरना भी पड़ता तो…', नबन्ना प्रोटेस्ट में के बीच क्यों वायरल हो रहें ये बाबा? जानकर उड़ जाएंगे होश  

Balaram Bose on Nabanna Abhijan: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के बाद पूरा देश गुस्से में उबल रहा है।

BY: Reepu kumari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Balaram Bose on Nabanna Abhijan: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के बाद पूरा देश गुस्से में उबल रहा है। बीजेपी ने भी बंगाल में कमर कस ली है। दरअसल बीजेपी इस मामले में ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रहा। इसी बीच बुधवार को बीजेपी की ओर से कोलकाता में 12 घंटे बंद बुलाई गई। नबन्ना अभिजन में हिस्सा लेने वाले बलराम बोस की तिरंगा लिए तस्वीर ने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरीं है। चलिए बताते हैं क्यों।

बलराम बोस उर्फ ​​वायरल बाबा का नाम काफी ज्यादा चर्चा में है। ऐसे में उन्होनें बंगाल में विरोध प्रदर्शन के दौरान पानी की बौछारों का सामना किया। वो  28 अगस्त को आरजी कर हॉरर केस में न्याय की मांग कर रहे हैं। खबर एजेंसी एएनआई से खास बातचीत में बलराम बोस ने कहा, “अगर सरकार महिलाओं को न्याय और सुरक्षा नहीं देगी तो इस तरह के विरोध प्रदर्शन होते रहेंगे।” उन्होंने सभी से विरोध प्रदर्शन को राजनीतिक रंग न देने का आग्रह किया और किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन से भी इनकार किया।

लंदन से अपने दोस्त से मिलने भारत आई लड़की, लड़के ने होटल बुक कर पहले किया रेप फिर लिफ्ट में…., सुन कांप जाएगी रूह

आवाज नबन्ना तक पहुंचानी है

कल ‘नबन्ना अभियान’ मार्च में हिस्सा लेने वाले बलराम बोस कहते हैं, “आंदोलन का आह्वान छात्रों ने किया था, लेकिन कहा गया था कि हर घर से एक व्यक्ति इसमें शामिल हो। मेरे घर में भी महिलाएं हैं। इसलिए हमें उनकी सुरक्षा के बारे में चिंतित होना चाहिए। अगर समाज सुरक्षित रहेगा, तो महिलाओं का सम्मान होगा। जहां महिलाओं का सम्मान नहीं होता, वहां भगवान नहीं रहते…आंदोलन में हिस्सा लेते हुए मेरा मानना ​​था कि हमें अपनी आवाज नबन्ना तक पहुंचानी है।

गुजरात में भारी बरिश का कहर, दो दिनों में 29 लोगों की मौत, जानें 10 बड़े अपडेट 

‘मरना भी पड़ता तो मर जाता’

बोस कहते हैं कि अगर मरना भी पड़ता तो मैं मर जाता…मैं उन्हें इशारा कर रहा था कि वे पुलिस की गुलामी से मुक्त हो जाएं, जो तानाशाही व्यवस्था में होती है। मैं उनसे कह रहा था कि हथकड़ी छोड़कर नबन्ना तक हमारे मार्च में शामिल हो जाएं या फिर पानी की बौछारों का इतना जोर से इस्तेमाल करें कि हम सब बह जाएं…मैं एक सनातनी हूं, भगवान शिव का भक्त हूं…मैं नहीं चाहता कि कोई राजनीतिक दल इस आंदोलन को प्रभावित करे या भटकाए। हमें न्याय चाहिए और कुछ नहीं…”

 

Delhi Rain News: भारी बारिश के कारण शहर में भयंकर जलभराव, लंबा ट्रैफिक जाम

Tags:

indianewslatest india newsNabanna Abhijannews indiaWest Bengalइंडिया न्यूजपश्चिम बंगाल

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue