Hindi News / Indianews / Bcci Shortlists 20 Players For 2023 Icc Mens World Cup

Big Breaking: BCCI ने 2023 ICC मेन्स वर्ल्ड कप के लिए 20 खिलाड़ियों को किया शॉर्टलिस्ट

मुंबई। BCCI shortlists 20 players for 2023 ICC Men’s World Cup: आगामी 2023 ICC Men’s World Cup के लिए BCCI की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस संबंध में BCCI की ओर से बीते रविवार को एक अहम बैठक बुलाई गई। बैठक में अध्यक्ष रोजर बिन्नी, मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड, एनसीए […]

BY: Suman Saurabh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

मुंबई। BCCI shortlists 20 players for 2023 ICC Men’s World Cup: आगामी 2023 ICC Men’s World Cup के लिए BCCI की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस संबंध में BCCI की ओर से बीते रविवार को एक अहम बैठक बुलाई गई। बैठक में अध्यक्ष रोजर बिन्नी, मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड, एनसीए के कोच वीवीएस लक्ष्मण, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा व अन्य प्रमुख अधिकारी शामिल रहे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में 2023 ICC Men’s World Cup  को लेकर काफी लंबी चर्चाएं की गई। जानकारी के अनुसार बैठक करीब 4 घंटे तक चला है जिसमें 20 मौजूदा खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। अब आगे उनके रोटेशन पर विचार किया जाएगा। 

 

‘कब्र बनी रहेगी और जो कोई…’, औरंगजेब विवाद पर RSS नेता भैयाजी जोशी का बड़ा ऐलान, अब थमेगा बवाल!

BCCI shortlists 20 players

सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में शामिल होने वाले एक अधिकारी ने बताया है कि “यह एक बहुत ही रचनात्मक और उपयोगी बैठक थी जहां हमने पिछले प्रदर्शन की समीक्षा की और विश्व कप और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) सहित भविष्य की घटनाओं के लिए योजना बनाई। हम यह सुनिश्चित करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को प्राथमिकता देंगे कि आईपीएल कमजोर न हो।” 

फिटनेस के मानक खिलाड़ियों के लिए अहम 

बताया जा रहा है कि इस बैठक में खिलाड़ियों से वर्कलोड मैनेजमेंट, फिटनेस पारामीटर व खिलाड़ियों की उपलब्धता सहित कई अहम मुद्दों पर योजनावद्ध तरीके से विचार किया गया है। खिलाड़ियों के लिए यो-यो टेस्ट को अनिवार्य कर दिया गया है। 

टी-20 वर्ल्ड कप के प्रदर्शन से BCCI असंतुष्ट 

आगामी विश्वकप को गंभीरता से देखते हुए बैठक नए साल के पहले दिन बुलाई गई थी। बीसीसीआई के द्वारा पिछले साल एशिया कप और टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में नाकामी और ऑस्ट्रेलिया में सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट की हार को बेहद गंभीरता से देखा गया है और थिंक टैंक यह सुनिश्चित करना चाहता है आगामी विश्वकप में पिछली गलतियों को दोहराया न जाए।

Tags:

BCCIicc world cup 2023latest cricket newsRahul DravidRohit Sharmasports news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue