संबंधित खबरें
Muslim Population In India: भारत का एकलौता राज्य जहां 100 में 97 मुसलमान, लेकिन फिर भी इस प्रदेश में नहीं है कोई इस्लाम का नाम लेने वाला तक!
बेटे ने हनीमून पर ऐसा क्या किया कि घर वालों को आ गई पुलिस की फोन, सुन दंग रह गए लोग, पड़ोसी ने खोली सारी पोल
Parade of Planets: इन तारीखों को रात के अंधेरे में देखें आसमान, मिलेगा स्वर्ग का सीधा नजारा, 6 ग्रह मिलकर करेंगे ऐसा कारनामा
775 करोड़ की मालकिन, पीठ पर झोला डालकर पहुंची कुंभ, Viral Video देख हैरानी में पड़ गए लोग
महाकुंभ में आए IITian बाबा के झोले ने खोली उनकी सारी पोल-पट्टी…इस लड़की ने खंगोल डाला सारा थेला, फिर निकला…?
ऐसे ही IIT ग्रेजुएट नहीं बन गया बाबा, पिता ने किया ऐसा खुलासा,सुन कांप गई लोगों की रूह
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने समान विचारधारा वाले 21 दलों के नेताओं को 30 जनवरी को श्रीनगर में भारत जोड़ों यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। उनका मानना है कि इन दलों की उपस्थिति मार्च के सत्य, करुणा और अहिंसा के संदेश को मजबूत करेगी। बता दें इसे लेकर उन्होंने पार्टियों के अध्यक्षों को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि यह समारोह महात्मा गांधी की स्मृति को समर्पित है, जिन्होंने नफरत और हिंसा की विचारधारा के खिलाफ अपने अथक संघर्ष में इस दिन अपना जीवन न्योछावर किया था।
अपने पत्र में उन्होंने लिखा है, ‘इस आयोजन में, हम घृणा और हिंसा से लड़ने, सत्य, करुणा और अहिंसा के संदेश को फैलाने और सभी के लिए स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व और न्याय के संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करने के लिए खुद को प्रतिबद्ध करेंगे। आज सुनियोजित तरीके से जनता का ध्यान जनता के मुद्दों से भटकाया जा रहा है। भारत जोड़ो यात्रा एक सशक्त आवाज के रूप में उभरी है। मुझे उम्मीद है कि आप इसमें शामिल होंगे और इसके संदेश को और मजबूत करेंगे।’
खड़गे ने आगे कहा, ‘आज भारत आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है। इस समय जब संसद और मीडिया में विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है। यात्रा लाखों लोगों से सीधे जुड़ रही है। हमने अपने देश की मुद्रास्फीति, बेरोजगारी, सामाजिक विभाजन, लोकतांत्रिक संस्थानों के कमजोर होने और हमारी सीमाओं पर खतरे को प्रभावित करने वाले गंभीर मुद्दों पर चर्चा की है।’
आमंत्रित किए गए विपक्षी दलों में तृणमूल कांग्रेस (TMC), JDU, शिवसेना, TDP, नेशनल कॉन्फ्रेंस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, DMK, CPI, CPI-M और JMM शामिल हैं। राजद, रालोसपा, हम, पीडीपी, राकांपा, एमडीएमके, वीसीके, आईयूएमएल, केएसएम और आरएसपी को भी आमंत्रित किया गया है।
कांग्रेस द्वारा आमंत्रित नेताओं में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव, नेकां के फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला और पूर्व सांसद शरद यादव शामिल हैं।
गौरतलब है सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा का समापन 30 जनवरी को श्रीनगर में राहुल गांधी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ होगा। मार्च अब तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से गुजरते हुए 3,300 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर चुका है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.