संबंधित खबरें
क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज के नेटवर्थ में कितना फर्क? अंतर जान फटी रह जाएंगी आंखें
लालू के सामने ही दो फाड़ होगा राजद! पावर को लेकर तेजस्वी और तेज प्रताप के बीच देखने को मिला सिर फुटव्वल
RG Kar Medical College Case : आरजी कर मेडिकल कॉलेज केस में आज आएगा फैसला, जानिए अबतक कितने लोगों को CBI कर चुकी है गिरफ्तार
Petrol-Diesel Prices Today: पेट्रोल-डीजल भराने वाले लोगों को आज भी नहीं मिली कोई राहत, लगातार कीमत बनी हुई है स्थिर
शीतलहर से कांप रहा देश, नहीं खत्म हो रहा कोहरे का घमासान, बारिश के दिख रहे हैं आसार, जानें वेदर अपडेट
यूं हि नहीं दे दिया जाता है किसी को भी निमंत्रण…गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट चुनने के लिए 6 महिने तक होता है ये काम, दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश के राष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि
India News (इंडिया न्यूज), Deepak Vishwakarma\ Bhupesh Baghel Playing Candy Crush: कांग्रेस की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ‘कैंडी क्रश’ खेलते हुए फोटो वायरल होने के बाद भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के ट्वीट पर ‘पांच सालों से छत्तीसगढ़ के साथ खेल रहे’ ट्वीट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। उन्होंने अंग्रेजी में ट्वीट कर कहा कि हाऊ क्यूट डॉ. साहब! कैसे कर लेते हैं आप यह सब?
दरअसल, भाजपा के कैंडी क्रश खेलते हुए फोटो को ट्वीट किए जाने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर गेड़ी, गिल्ली-डंडा के साथ ‘कैंडी क्रश’ को भी अपना शगल बताते हुए ट्वीट किया था। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बिना कोई समय गंवाए ट्वीट कर कर कहा कि भूपेश जी पांच साल से आप छत्तीसगढ़ के साथ “खेल” ही तो रहे हैं। कभी लैंड स्केम गेम, कभी कोल स्केम गेम, कभी सेंड स्केम गेम, कभी लिकर स्केम गेम. अब आचार संहिता लगी है, तो स्कैम गेम तो खेल नहीं सकते तो कैंडी क्रश ही खेल रहे हैं।
इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर रमन सिंह पर निशाना साधते हुए लिखा कि हाऊ क्यूट डॉक्टर साहब! कैसे कर लेते है आप यह सब? कोई टॉनिक वगैरह लेते हैं क्या? विथ फैमिली एण्ड एक्सटेंडेंड फैमिली (परिवार और विस्तृत परिवार के साथ) 15 साल तक कमीशनखोरी का कॉमनवेल्थ खेलने वाले अब ऐसी बातें करेंगे? डोंट वरी! आई एम क्रशिंग ओनली कैंडी, बट पब्लिक इज गोइंग टू क्रश कमीशनखोर्स अगेन, चिंता मत किजिए! मैं केवल कैंडी को ही क्रश कर रहा हैं, लेकिन जनता कमीशनखोरों को क्रश (नष्ट) करेगी…
इसपर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल को जवाब देते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में का एक वीडियो शेयर किया। जिसमें केंद्र की कांग्रेस सरकार द्वारा कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान की गई धांधली का दिखाई गई है। इस विडियो को शेयर करते हुए पूर्व सीएम ने लिखा कि Commonwealth is not so common Dau Ji, चलो भ्रष्टाचार के पुराने पाप याद तो आ रहे हैं, वैसे भी विदाई की बेला में पुराने पापों का स्मरण होने ही लगता है। अब यह वीडियो भी देख लीजियेगा स्मृतियाँ ताजा हो जायेंगी और आप यह समझ पायेंगे कि जनता आपको क्यों घर बैठाकर Candy Crush खेलते देखना चाहती है।
दोनों की पार्टी के प्रमुख जब इस चर्चा में थे ही के कांग्रेस के प्रदेश अधयक दीपक बैज विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा की भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। कभी चाय पीते हैं तो तकलीफ, गेड़ी चढ़ते हैं तो तकलीफ, खाना खा रहे तो तकलीफ, फोन में खेल रहे है तो तकलीफ हो रहा है,भाजपा कहना क्या चाहती है,हेलीकॉप्टर में भी कैंडी क्रश खेलते है, छग की जनता के लिए भी बात करते है,भाजपा की इतनी आपत्ति क्यों है,इस पर वरिष्ठ पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी इस चर्चा में शामिल हो गए उनका कहना है कांग्रेस कैंडी क्रश खेलने के लिए ही घर में बैठने वाली है,क्योंकि जनता ने समझ लिया है वह केवल भौंरा, पिट्ठुल और कैंडी क्रश खेल कर जनता का शोषण कर रहे है,अन्याय और अत्याचार कर रहे हैवही कहते है कि रोम में आग लग रही थी और नीरो बंसी बजा रहा था
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.