संबंधित खबरें
2014 के बाद से इन दो बिलों को भेजा गया JPC के पास, क्या है इसके पीछे की वजह?
CM Yogi को गंदी बातें बोलने वाला सिरफिरा निकला ‘दीदी’ का फैन, पुलिस देगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
भीमराव अंबेडकर पर छिड़ा विवाद पर मोदी सरकार और कांग्रेस आमने सामने,इस्तीफ़े की कांग्रेस ने की मांग
क्या उद्धव छोड़ेंगे कांग्रेस का हाथ? देवेंद्र फडणवीस ने चली ऐसी चाल, मुंह ताकते रह गए राहुल गांधी
2016 में सुर्खियों में आया..फिर रची दिल्ली के तबाही की साजिश! जानें कौन है उमर खालिद
‘तुम कायर हो!’ अमित शाह की किस बात पर राज्यसभा में भड़क उठे मल्लिकार्जुन खड़गे? सुनकर माथा पीट लेंगे
India News (इंडिया न्यूज), Deepak Vishwakarma\ Bhupesh Baghel Playing Candy Crush: कांग्रेस की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ‘कैंडी क्रश’ खेलते हुए फोटो वायरल होने के बाद भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के ट्वीट पर ‘पांच सालों से छत्तीसगढ़ के साथ खेल रहे’ ट्वीट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। उन्होंने अंग्रेजी में ट्वीट कर कहा कि हाऊ क्यूट डॉ. साहब! कैसे कर लेते हैं आप यह सब?
दरअसल, भाजपा के कैंडी क्रश खेलते हुए फोटो को ट्वीट किए जाने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर गेड़ी, गिल्ली-डंडा के साथ ‘कैंडी क्रश’ को भी अपना शगल बताते हुए ट्वीट किया था। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बिना कोई समय गंवाए ट्वीट कर कर कहा कि भूपेश जी पांच साल से आप छत्तीसगढ़ के साथ “खेल” ही तो रहे हैं। कभी लैंड स्केम गेम, कभी कोल स्केम गेम, कभी सेंड स्केम गेम, कभी लिकर स्केम गेम. अब आचार संहिता लगी है, तो स्कैम गेम तो खेल नहीं सकते तो कैंडी क्रश ही खेल रहे हैं।
इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर रमन सिंह पर निशाना साधते हुए लिखा कि हाऊ क्यूट डॉक्टर साहब! कैसे कर लेते है आप यह सब? कोई टॉनिक वगैरह लेते हैं क्या? विथ फैमिली एण्ड एक्सटेंडेंड फैमिली (परिवार और विस्तृत परिवार के साथ) 15 साल तक कमीशनखोरी का कॉमनवेल्थ खेलने वाले अब ऐसी बातें करेंगे? डोंट वरी! आई एम क्रशिंग ओनली कैंडी, बट पब्लिक इज गोइंग टू क्रश कमीशनखोर्स अगेन, चिंता मत किजिए! मैं केवल कैंडी को ही क्रश कर रहा हैं, लेकिन जनता कमीशनखोरों को क्रश (नष्ट) करेगी…
इसपर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल को जवाब देते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में का एक वीडियो शेयर किया। जिसमें केंद्र की कांग्रेस सरकार द्वारा कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान की गई धांधली का दिखाई गई है। इस विडियो को शेयर करते हुए पूर्व सीएम ने लिखा कि Commonwealth is not so common Dau Ji, चलो भ्रष्टाचार के पुराने पाप याद तो आ रहे हैं, वैसे भी विदाई की बेला में पुराने पापों का स्मरण होने ही लगता है। अब यह वीडियो भी देख लीजियेगा स्मृतियाँ ताजा हो जायेंगी और आप यह समझ पायेंगे कि जनता आपको क्यों घर बैठाकर Candy Crush खेलते देखना चाहती है।
दोनों की पार्टी के प्रमुख जब इस चर्चा में थे ही के कांग्रेस के प्रदेश अधयक दीपक बैज विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा की भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। कभी चाय पीते हैं तो तकलीफ, गेड़ी चढ़ते हैं तो तकलीफ, खाना खा रहे तो तकलीफ, फोन में खेल रहे है तो तकलीफ हो रहा है,भाजपा कहना क्या चाहती है,हेलीकॉप्टर में भी कैंडी क्रश खेलते है, छग की जनता के लिए भी बात करते है,भाजपा की इतनी आपत्ति क्यों है,इस पर वरिष्ठ पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी इस चर्चा में शामिल हो गए उनका कहना है कांग्रेस कैंडी क्रश खेलने के लिए ही घर में बैठने वाली है,क्योंकि जनता ने समझ लिया है वह केवल भौंरा, पिट्ठुल और कैंडी क्रश खेल कर जनता का शोषण कर रहे है,अन्याय और अत्याचार कर रहे हैवही कहते है कि रोम में आग लग रही थी और नीरो बंसी बजा रहा था
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.