Hindi News / Indianews / Biden Gifted This Special T Shirt To Prime Minister Modi This Important Message Is Inscribed

प्रधानमंत्री मोदी को बाइडेन ने तोहफे में दी ये खास टी-शर्ट, अंकित है ये महत्वपूर्ण संदेश

India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi US Visit, नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के बाद मिस्र के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका में बिताए 3 दिनों के बाद अपने साथ कई अच्छी यादों को लेकर जा रहे हैं। इन्हीं यादों में से एक है […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi US Visit, नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के बाद मिस्र के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका में बिताए 3 दिनों के बाद अपने साथ कई अच्छी यादों को लेकर जा रहे हैं। इन्हीं यादों में से एक है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी को शुक्रवार, 23 जून को एक स्पेशल AI टी-शर्ट गिफ्ट की है। पीएम मोदी ने ट्विटर पर इस खास गिफ्ट की तस्वीर शेयर की है।

बाइडन ने पीएम मोदी को गिफ्ट की स्पेशल टी-शर्ट

दरअसल, इंडियन और अमेरिकी कंपनियों के CEO के साथ बैठक में राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक स्पेशल टी-शर्ट गिफ्ट की है। इस टी-शर्ट पर जिस पर ‘एआई भविष्य है’ लिखा है। बता दें कि इस बैठक में कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी। जिनमें एप्पल के सीईओ टिम कुक, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला समेत कई अन्य लोग मौजूद थे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जब पीएम मोदी को ये स्पेशल टी-शर्ट गिफ्ट की तो इस दौरान वहां मौजूद सभी लोगों ने तालियां बजाकर प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन किया।

लंदन से अपने दोस्त से मिलने भारत आई लड़की, लड़के ने होटल बुक कर पहले किया रेप फिर लिफ्ट में…., सुन कांप जाएगी रूह

PM Modi US Visit

पीएम मोदी ने साझा की तस्वीर

इस गिफ्ट की तस्वीर सबके साथ शेयर करते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “फ्यूचर एआई का है, चाहे वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हो या अमेरिका-भारत! जब हम एक साथ मिलकर काम करते हैं तो इससे हमारे राष्ट्र मजबूत होते हैं। साथ ही पूरे प्लेनेट को फायदा पहुंचता है।”

अमेरिकी उपराष्ट्रपति के साथ लंच के बाद कही ये बात

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ शुक्रवार को स्टेट डिपार्टमेंट के लंच में भी भाग लिया। इस दौरान कई भारतीय क्लासिक व्यंजनों का उन्होंने स्वाद लिया। पीएम मोदी ने इसके बाद कहा, “इस भव्य स्वागत के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। भारत-अमेरिका संबंधों की मधुर धुन हमारे लोगों के बीच संबंधों से बनी है।”

Also Read: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पुतिन पर बड़ा संकट, भरोसेमंद वैगनर आर्मी ने की बगावत, मॉस्को पर उतरे टैंक

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue