Hindi News / Indianews / Big Statement Of Sp Chief No Problem In India Alliance

India Alliance: सपा प्रमुख का बड़ा बयान, इंडिया गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं

India News (इंडिया न्यूज),  India Alliance: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आज (बुधवार) आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन की पुष्टि की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं है। पत्रकारों से बातचीत सपा प्रमुख ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ”हम […]

BY: Shanu kumari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),  India Alliance: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आज (बुधवार) आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन की पुष्टि की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं है।

पत्रकारों से बातचीत

सपा प्रमुख ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ”हम कांग्रेस के साथ साझेदारी करेंगे, गठबंधन में कोई समस्या नहीं है।” उन्होंने आगे कहा कि ”अंत भला तो सब भला”। इतना ही नहीं उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ”हारेगी”। बता दें कि समाजवादी पार्टी द्वारा उम्मीदवारों की तीन सूची जारी की जा चुकी है। तीसरी सूची कल (मंगलवार) जारी की गई थी। जिसमें पांच उम्मीदवारों का नाम था। पांच नामों में अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव का भी नाम शामिल था। शिवपाल यादव को पार्टी ने बदायूँ संसदीय क्षेत्र से मैदान में उतारा है। शिवपाल यादव इटावा जिले के जसवन्तनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।

‘राजा का कर्तव्य लोगों की रक्षा करना, हिंदू कभी ऐसा कृत्य नहीं करेगा’ पहलगाम आतंकी हमले पर बोले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

India Alliance

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में बनेगी शहबाज शरीफ की सरकार, ये दोनो पार्टी में होगी समझौता

पार्टी में उठापटक

बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी में काफी उठापटक देखा जा रहा है। उपने बयानों के लिए पहचाने जाने वाले पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी छोड़ दी है। साथ ही एमएलसी पद से इस्तीफा दे दिया है। मौर्य ने अपने त्याग पत्र में कहा कि “मुझे आपके साथ काम करने का अवसर मिला। लेकिन 12 फरवरी को हमारी बातचीत और 13 फरवरी को मेरे इस्तीफे (राष्ट्रीय महासचिव के रूप में) के बाद, मेरे साथ किसी भी बातचीत की पहल नहीं की गई। जिसके कारण मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। ”

भारत जोड़ो न्याय यात्रा

इससे पहले सोमवार को, अखिलेश यादव ने कहा था कि उनकी पार्टी राज्य में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में तब तक शामिल नहीं होगी जब तक कि दोनों पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप नहीं दिया जाता।

ये भी पढ़ें- सिद्धू की फिर होगी घर वापसी? युवराज सिंह भी थाम सकते हैं बीजेपी का हाथ

Tags:

2024 loksabha2024 loksabha chunav2024 loksabha electionAkhilesh YadavCongressINDIA Allianceindia bloclok sabha electionsLokSabhaSamajwadi Party
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue