India News ( इंडिया न्यूज़ ) Bigg Boss Ott 2 Winner Elvish Yadav Meetup : शो बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव ( Elvish Yadav ) का जलवा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फैंस ने एल्विश यादव को काफी सारे वोट देकर तो बिग बॉस ओटीटी 2 का विनर बना ही दिया है। बता दें बिग शो बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद अपने फैंस से मिलने के लिए इंस्टाग्राम पर एल्विश लाइव आए। इस दौरान इंस्टाग्राम लाइव पर एल्विश ने नया रिकॉर्ड बनाया है। एल्विश यादव ने एमसी स्टैन को भी पीछे छोड़ दिया है। आज एल्विश बिग्ग बॉस की ऐतिहासिक जीत का जश्न अपने फैंस के साथ मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी एल्विश यादव का जबरदस्त सिस्टम बना हुआ है।
एल्विश यादव ने बिग बॉस सीजन 16 जीते MC Stan का रिकॉर्ड तोड़ते हुए लाइव में 595K लोगों की रिकॉर्ड व्यूअरशिप हासिल की। यूट्यूबर का लाइव ज्यादा देर तक नहीं चला और ये हैवी ट्रैफिक की वजह से क्रैश हो गया। लेकिन कुछ ही मिनट्स के भीतर इतनी बड़ी व्यूअरशिप हासिल कर एल्विश यादव ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है और वे भारत के लाइव में सबसे ज्यादा देखें जाने वाले शख्स बन गए हैं। बता दें यूट्यूबर का वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम पहले से ही क्रैश चल रहा है और वे अपने मेसेजस लोड नहीं कर पा रहे हैं।
बता दें एल्विश यादव ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का विनर बनकर इतिहास रच दिया। बिग बॉस के 16-17 साल के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ, जब कोई वाइल्डकार्ड शो जीता हो। लेकिन इस बार हुआ।
ये भी पढ़े- अगर आपको भी है सांस लेने की समस्या, तो इन व्यायामों से बढ़ाएं अपने फेफड़ों की क्षमता