इंडिया न्यूज। नई दिल्ली
देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) की मृत्यु के बाद जहां पूरा देश शोक में है। वहीं डिफेंस एक्सपर्ट ब्रह्मा चेलानी (Brahma Chellaney) के एक ट्वीट से चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है। ब्रह्मा चेलानी ने हेलीकॉप्टर हादसे (Mi-17V5 helicopter) की तुलना ताइवान (Taiwanese Army Chief) के जनरल स्टाफ के प्रमुख की मौत से की है।
50+ Famous and Inspiring Quotes of General Bipin Rawat
Anti China: इसके बाद से इस हादसे की तुलना ताइवान के चीन विरोधी सेना प्रमुख के हादसे से की जा रही है। वहीं ब्रह्मा चेलानी के ट्वीट के बाद चीन बौखला गया है। इस पर ग्लोबल टाइम्स अखबार ने लिखा है कि यह बिलकुल वैसा है जैसे इसके लिए अमेरिका का हाथ हो। बता दें कि ग्लोबल टाइम्स चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी का मुखपत्र है। उसने लिखा है कि ‘यह विचार कुछ उसी तरह से है जैसे अमेरिका ने इस क्रैश में भूमिका निभाई हो क्योंकि भारत और रूस अमेरिका के भारी विरोध के बाद भी रूसी एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की आपूर्ति की ओर बढ़ रहे हैं।’
डिफेंस एक्सपर्ट ब्रह्मा चेलानी ने ट्वीट्स के जरिए कहा, चीन के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने वाले सीडीएस रावत और ताइवान के जनरल स्टाफ के हेलीकॉप्टर क्रैश में कई समानताएं हैं। ब्रह्मा चेलानी ने ट्वीट किया था कि – ‘जनरल रावत की मौत 2020 की शुरूआत में हुई एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना के समान है, जिसमें ताइवान के चीफ आफ जनरल स्टाफ की मौत हो गई थी। इस हादसे में इसमें शेन यी-मिंग और दो प्रमुख जनरलों सहित 07 अन्य शामिल थे। उनके अनुसार हर हेलीकॉप्टर क्रैश में चीन की आक्रामकता के खिलाफ डिफेंस के एक प्रमुख व्यक्ति की मौत हो गई।
Also Read: वीवीआईपी से लेकर आर्मी तक करती है एमआई-17वी-5 का इस्तेमाल
Bipin Rawat India’s First CDS देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत
बता दें, जनवरी 2020 में ताइवान के सेना प्रमुख की भी एक भीषण हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई थी। इस भीषण हादसे में चीफ आफ जनरल स्टॉफ शेन यी मिंग (sheng yen ming) और 7 अन्य वरिष्ठ अफसरों की मौत हो गई थी। शेन यी मिंग का ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर ताइपेई के नजदीक पहाड़ी इलाके में गिर गया था। जनरल रावत की तरह ही ही ताइवानी सेना प्रमुख मिंग भी चीन के खिलाफ आक्रामक रुख के लिए जाने जाते थे।
Pauri Garhwal’s Boy Touched the Sky: जनरल बिपिन रावत ने भारतीय सेना में 37 साल तक सेवाएं दी हैं। इस दौरान उन्हें अनेक पदों से सम्मानित किया गया। 31 दिसंबर 2019 को बिपिन रावत ने सेना के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया और 1 जनवरी 2020 को उन्हें सीडीएस का नया पद दे दिया गया।
इनके कंधे पर आंतकवाद और पड़ौसी मुल्कों के खतरे को देखते हुए तीनों सेनाओं में समन्वय बिठाने का काम भी आसान नहीं था। जनरल बिपिन रावत को जनरल आफ डिफेंस (सीडीएस)का पदभार सौंप दिया गया। इनका काम तीनों सेनाओं को एक साथ लेकर चलने का था।
वहीं किसी भी सेना के पास अगर किसी चीज की कमी होती है तो जल्द से जल्द उसकी आपूर्ति करने की जिम्मेदारी भी इनके कंधों पर थी। सीधे शब्दों में कहें तो रक्षा मंत्री के प्रमुख सलाहकार के तौर पर इनके पद को माना जाता है। सीडीएस बिपिन रावत तीनों सेनाओं को निर्देश देने में सक्षम थे।
वीवीआईपी से लेकर आर्मी तक करती है एमआई-17वी-5 का इस्तेमाल
Airplane Crashes History in India 10 बड़े हेलिकॉप्टर और विमान हादसे
Kaimur News: बिहार के जिला कैमूर के भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव के पतिया…
दावा किया गया है कि रूस ने कुर्स्क क्षेत्र में 10,000 से अधिक उत्तर कोरियाई…
India News (इंडिया न्यूज), Vande Bharat: बिहार के गया के मानपुर रेलखंड इलाके में वंदे…
shukra shani yuti 2024: वैदिक ज्योतिष की गणितीय गणना के अनुसार शुक्रवार, 22 नवंबर 2024…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Board: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने घोषणा की है…
India News (इंडिया न्यूज),Farmers Protest News: किसान एक बार फिर केंद्र सरकार से अपनी मांगों को…