संबंधित खबरें
सुहागरात पर दुल्हन का वर्जिनिटी टेस्ट करवाने पहुंचे ससुराल वाले, बहू ने जो किया…सपने में भी सोच नहीं सकते सास-ससुर
जान की बाजी लगाकर महाकुंभ की सुरक्षा कर रहे मुस्लिम जवान, कह दी ऐसी बात, लटक गया कट्टरपंथियों का मुंह
RG Kar के 'हैवान' के लिए फरिश्ता बन गईं ये 2 महिलाएं, जज के सामने सुनाई ऐसी घटना, फटी रह गई पूरे कोर्ट की आखें, सामने आई अंदर की बात
'भारत के स्वर्ग' में अचानक फटा मौत का दरवाजा, यहां कदम रखा तो दिखने लगेंगे यमराज, सरकार ने भी घबराकर उठाया बड़ा कदम
RG Kar Case में फिर हुई ममता बनर्जी की बेइज्जती? लाइमलाइट लूटने चली थी TMC…फिर CBI ने खोल दी पोल
'संस्कृत की पढ़ाई, रिटायर्ड फौजी लेंगे क्लास…' जाने कैसा होगा इस राज्य में खुलने वाला मॉडर्न मदरसा?
Jairam Ramesh Slams Ghulam Nabi Azad: पूर्व केंद्रीय मंत्री और डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के चीफ गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर दिए बयान को लेकर भाजपा ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधा। जिस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने पलटवार किया है। जयराम रमेश ने ट्वीट कर गुलाम नबी आजाद के चरित्र पर सवाल उठाया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, “आजाद प्रासंगिक बने रहने के लिए हताशापूर्वक कांग्रेस के प्रति तुच्छ बयान दे रहे हैं।”
जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, “हर गुजरते दिन के साथ, गुलाम नबी आजाद अपने असली चरित्र और मोदी जी के प्रति अपनी वफादारी दर्शाते हुए नई गहराइयों में गिरते हैं। कांग्रेस नेतृत्व पर उनके निंदनीय बयान प्रासंगिक बने रहने के लिए उनकी हताशा को दिखाते हैं। मैं केवल इतना कहूंगा कि वह दयनीय हैं।”
With every passing day, Ghulam Nabi Azad falls to new depths to demonstrate his true character and his loyalty to Mr. Modi. His contemptible statements on the Congress leadership reflect his desperation to remain relevant. I can only say that he is PATHETIC.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) April 10, 2023
पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान गौतम अडानी से अपने नाम जोड़े जाने पर कहा, “राहुल गांधी जब विदेश दौरे पर जाते हैं तो वहां अवांछित व्यापारियों से मिलते हैं।” दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कांग्रेस छोड़ चुके कुछ नेताओं के नाम अडानी से जोड़े थे।
आजाद ने कहा, “यह शर्मनाक है। राहुल गांधी कहते हैं किसी व्यापारी से मेरे संबंध कभी नहीं रहे। वहीं, पूरे परिवार के कारोबारियों से संबंध रहे, जिसमें वो भी शामिल हैं। परिवार का मैं बहुत सम्मान करता हूं। मैं और कुछ नहीं बोलना चाहता हूं, नहीं तो मैं 10 उदाहरण दे सकता हूं। जहां वह देश के बाहर तक जाते थे और ऐसे लोगों से मिलते थे जो अवांछनीय कारोबारी होते थे।”
बीजेपी ने गुलाम नबी आजाद की टिप्पणी को हथियार बनाते हुए कांग्रेस को घेर लिया। कांग्रेस को लेकर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कई सवाल खड़े किए। आजाद के बयान का वीडियो क्लिप रविशंकर प्रसाद ने मीडिया को दिखाते हुए कहा, “गुलाम नबी आजाद जो कांग्रेस में 50 साल तक रहे। केंद्रीय मंत्री रहे, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे, विपक्ष के नेता रहे, कांग्रेस के महामंत्री रहे। उन्होंने इंदिरा गांधी जी, राजीव गांधी जी और सोनिया गांधी जी सबके साथ काम किया है। उन्होंने बहुत ही गंभीर आरोप लगाया है कि राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं तो कई अवांछनीय कारोबारियों से मिलते हैं।”
गुलाम नबी आजाद जी ने बहुत ही गंभीर आरोप लगाया है कि- राहुल गांधी जी जब भी विदेश दौरे पर जाते हैं तो कई 'अवांछित व्यापारियों' से मिलते हैं। अब देश यह जानना चाहता है कि कौन हैं ये अवांछित व्यापारी?
– श्री @rsprasad
पूरा देखें: https://t.co/UMzXMYD0fS pic.twitter.com/enRdr4RQPh
— BJP (@BJP4India) April 10, 2023
उन्होंने कहा, “मैंने कोई अपनी बात नहीं कही। गुलाम नबी आजाद ने जो टिप्पणी की वो आपको सुना दी। इससे एक बड़ा सवाल उठता है कि राहुल गांधी हर चार-पांच महीने के बाद विदेश जाते हैं। किस्से मिलते हैं राहुल गांधी?। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश के सामने सच्चाई आनी चाहिए।”
Also Read: दलाई लामा ने बयान जारी कर मांगी माफी, बच्चे को किस करने के वीडियो पर हुआ विवाद
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.