होम / By Elections Result: उपचुनावों के नतीजे हुए घोषित, तीन सीटों पर बीजेपी की जीत, कांग्रेस-टीएमसी-जेएमएम को मिली एक-एक सीट

By Elections Result: उपचुनावों के नतीजे हुए घोषित, तीन सीटों पर बीजेपी की जीत, कांग्रेस-टीएमसी-जेएमएम को मिली एक-एक सीट

Roshan Kumar • LAST UPDATED : September 8, 2023, 6:04 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), By Elections Result, दिल्ली: सात विधानसभा सीटों में से छह पर वोटों की गिनती पूरी कर ली गई है। उत्तर प्रदेश के घोसी सीट पर वोटों की गिनती चल रही है। वोटों की गिनती संबंधित राज्यों में बनाए गए केंद्रों पर सुबह 8 बजे शुरू हुई। सात सीटों में उत्तराखंड की बागेश्वर, उत्तर प्रदेश में घोसी, केरल में पुथुपल्ली, पश्चिम बंगाल में धूपगुड़ी, झारखंड में डुमरी और त्रिपुरा में बॉक्सानगर और धनपुर पर 5 सितंबर को मतदान हुआ।

उप-चुनाव में इंडिया गठबंधन ने उत्तर प्रदेश के घोसी निर्वाचन क्षेत्र में एकजुट मोर्चा देखा। यहां लगभग 50.77 प्रतिशत मतदान हुआ और झारखंड के डुमरी में जहां 2.98 लाख मतदाताओं में से कुल 64.84 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इन सीटों पर चुनाव

सात सीटों में से तीन (धनपुर, बागेश्वर और धूपगुड़ी) पर भाजपा और एक-एक पर सपा (घोसी), सीपीआई (एम) (बॉक्सानगर), जेएमएम (डुमरी) और कांग्रेस (पुथुपल्ली) के विधायक थे अलग-अलग कारणों से यह सीटें खाली हुई थी।

झारखंड में जेएमएम की जीत-

झारखंड के डुमरी में झारखंड मुक्ति मोर्च की बेबी देवी ने जीत दर्ज की। उन्होंने आजसू की यशोदा देवी को 17,153 वोटों से हराया। बेबी देवी अभी झारखंड सरकार में शिक्षा मंत्री है।

केरल में पुथुपल्ली में कांग्रेस की जीत-

केरल की पुथुपल्ली सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की। कांग्रेस के चांडी ओमन ने सीपीएम के जैक सी थॉमस को 37,719 वोटों से हराया।

त्रिपुरा में दोनों सीट पर बीजेपी की जीत-

त्रिपुरा में दो सीटों पर चुनाव था, दोनों जगहों पर बीजेपी उम्मीदवारों की जीत हुई। बॉक्सानगर में बीजेपी उम्मीदवार तफज्जल हुसैन ने सीपीएम के मिजान हुसैन को 30237 वोटों से हराया। इस सीट पर लगभग लगभग 66 प्रतिशत मतदाता अल्पसंख्यक है। वही राज्य के धनपुर सीट पर बीजेपी के बिंदु देबनाथ ने सीपीएम के कौशिक चंदा को 18,871 वोटों से हराया।

बागेश्वर सीट परी बीजेपी की जीत-

उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर बीजेपी की पार्वती दास की जीत हुई। वही कांग्रेस के बसंत कुमार दूसरे नंबर पर रहे। बीजेपी को जहां 33247 वोट मिले वही कांग्रेस को 30842 वोट मिले। जीत का अंतर 2405 वोटों का रहा।

धुपगुड़ी सीट पर टीएमसी की जीत-

पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी सीट पर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार की जीत हुई। टीएमसी के निर्मल चंद्र रॉय को 97613 वोट मिले। वही बीजेपी की तापसी रॉय को 93304 वोट मिले। जीतों का अंतर 4309 वोटों का रहा।

घोसी सीट पर सपा की जीत-

सपा सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने बीजेपी के दारा सिंह चौहान को बड़े अंतर से मात दी।

यह भी पढ़े-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT