होम / CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में सीएम योगी की रैली, राम मंदिर पर कांग्रेस को घेरा

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में सीएम योगी की रैली, राम मंदिर पर कांग्रेस को घेरा

Mudit Goswami • LAST UPDATED : November 5, 2023, 1:39 pm IST
CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में सीएम योगी की रैली, राम मंदिर पर कांग्रेस को घेरा

CG Election 2023

India News (इंडिया न्यूज़), CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं। कई राजनीतिक पार्टियों के बाड़े नेता इन दिनों छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहें हैं। वहीं, रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक चुनावी रौली को संबोधित किया।

इस दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती थी कि अयोध्या में राम मंदिर बने। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सहयोगी राम भक्तों पर गोली चलवाते थे।

कांग्रेस ने खड़ा किया विवाद थी विवाद- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा, “कांग्रेस नहीं चाहती थी कि अयोध्या में राम मंदिर बने। अगर कांग्रेस चाहती तो लंबे समय तक उनकी सरकार रही उन्होंने राम मंदिर का निर्माण नहीं करने दिया विवाद खड़ा किया। वे राम भक्तों को पिटवाते थे। उनके सहयोगी गोली चलवाते थे। उन्होंने तो कहा कि राम हुए की नहीं हम ये भी नहीं जानते। ये लोग भागवान राम के अस्तित्व पर ही प्रश्न खड़ा कर रहे थे।”

बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है। इसके अलावा दूसरे चरण का चुनाव 17 नवंंबर को होना है। साथ ही बता दें कि 90 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे इन चुनावों का परिणाम 3 दिसंबर को होना है।

यह भी पढ़ेंः-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT