India News (इंडिया न्यूज़) Civil Services Day 2023, दिल्ली: देश में आज यानी 21 अप्रैल को ‘सिविल सेवा दिवस’ मनाया जा रहा है। इस साल इसका 16वा संस्करण सेलिब्रेट किया जा रहा है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके कार्यक्रम के समापन सत्र और पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इस दौरान पीएम वहा मौजूद नौकरशाहों से भी बातचीत करेंगे।
आधिकारिक बयान के अनुसार, इसके कार्यक्रम को दिल्ली के विज्ञान भवन में सुबह 11 बजे से आयोजित किया जा रहा है। जहा पीएम मोदी सुबह 11:40 बजे कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। 11 बजकर 10 मिनट पर केंद्रीय राज्य मंत्री (MoS) डॉ जितेंद्र सिंह ‘सिविल सेवा दिवस’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके बाद 11:25 बजे पीएम मोदी पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित करेंगे।
Civil Services Day 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिविल सर्विस डे पर लोक प्रशासन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले देश के अन्य चुनिंदा आईएएस अधिकारियों के साथ रामपुर के डीएम रविंद्र कुमार मंदर और चित्रकूट के डीएम अभिषेक आनंद को पीएम अवार्ड से सम्मानित करेंगे। यूपी लगातार इस सम्मान को हासिल करने वाला राज्य बना हुआ है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत सभी अधिकारियों के कार्यों की पहचान और प्रोत्साहन के लिए हर साल के अप्रैल माह में 21 तारीख को ‘सिविल सेवा दिवस’ मनाया जाता है।
ये भी पढ़ें: भारत है दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश, बिना गणना के कैसे पता लगाया गया? जानिए इसके फार्मूले के बारे में